RAIPUR. छत्तीसगढ़ में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में राजधानी रायपुर से 03 वर्षीय छोटी बच्ची से पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म की कोशिश करने का नया मामला सामने आया है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामला रायपुर जिले के माना थाना क्षेत्र का है। यहां बीते सोमवार को एक 03 वर्षीय बच्ची से उसी के पड़ोस में रहने वाला नाबालिग आरोपी दुष्कर्म करने की कोशिश रहा था। तभी वहां बच्ची की मां पहुंच गई। बच्ची की मां को आता देख आरोपी वहां से भाग गया। इसके बाद बच्ची की मां ने माना थाना में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।

रायपुर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि माना थाना अंतर्गत 03 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया था। आरोपी बालक नाबालिग है और उसी बच्ची का पड़ोसी भी है। बहच्ची की मां ने उसे ऐसा करते देखा था। थाने में बच्ची की मां के शिकायत दर्ज कराने के आधार पर नाबालिग आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।







































