RAIPUR. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलटी शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए नगर पंचायत अड़भार निवासी तुषार बरेठ का चयन हुआ है। वो 21 दिसंबर को रात 9 बजे हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठ कर सवालों के जवाब देंगे। वो शूटिंग के लिए अपने पिता धर्मेंद्र बरेठ के साथ मुंबई रवाना हो चुके हैं। बता दें, कि शक्ति जिले से पहली बार किसी छात्रा का चयन KBC के के लिए हुआ है।
काफी प्रयासों के बाद हुआ चयन
मुंबई रवाना होने से पहले तुषार ने बताया कि वो काफी समय से केबीसी में सेलेक्ट होने के लिए प्रयास कर रहे थे। KBC की टीम ने कॉल करके उनको सलेक्शन की जानकारी दी थी। तुषार के जीवन से संबंधित कथानक शूट करने के लिए मुंबई से टीम घर पहुंची थी। तुषार के पड़ोसियों ने बताया की वो बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं।

बता दें, तुषार स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल रायपुर में अध्ययनरत है। उनके पिता एक शिक्षक है। तुषार का केबीसी की हॉट सीट के लिए सीधे चयन हुआ है। 21 दिसंबर के एपीसोड में वो अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आएगें।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का था सपना
तुषार ने बताया की महानायक अमिताभ बच्चन को अभी तक उन्होंने टीवी और फिल्मों में ही देखा है। लेकिन बहुत जल्द वो केबीसी के माध्यम से उनसे मिलने जा रहे है। उन्होंने कहा कि ये सोचकर ही वो काफी उत्साहित है। अमिताभ बच्चन से मिलने का मेरा सपना पूरा होने जा रहा है और मैं काफी खुश हूँ।









































