AMBIKAPUR. अंबिकापुर में 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार देर रात बिजली गुल हो गई। आज पता चला कि एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 4 नवजात बच्चों की जान चली गई है। इससे पूरे स्वास्थ्य विभाग में अफरा तफरी मच गई है। इस घटना के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच के निर्देश दिए हैं। इधर, इस बात की खबर लगते ही मौके पर अस्पताल के डीन रमणेश मूर्ति, कलेक्टर कुंदन कुमार और सीएमएचओ पीएस सिसोदिया समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं। मामले का जायजा लेने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव भी पहुंचे . यहां उन्हें काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों के पास सिंहदेव गए और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बच्चों की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पताल की बिजली गोल होने से यह स्थिति बनी है, जबकि अस्पताल प्रबंधन इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है। इस आरोप पर प्रबंधन का कहना है कि इन बच्चों में हार्ट प्रॉब्लम थी, जिनका जन्म समय से पहले हो गया था। इसके चलते बच्चों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। बिजली गुल होने से किसी भी प्रकार कोई समस्या नहीं हुई थी। इस घटना की जानकारी मिलने पर इस सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड पर पहुंच चुके हैं।
जांच होगी, मैं खुद अस्पताल जाऊंगाः सिंहदेव
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि 4 बच्चों की मौत की जानकारी मुझे मिली है। इसलिए विभागीय प्रमुख अधिकारी, हेल्थ सेक्रेटरी को फोन कर तत्काल एक जांच टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। मैंने सीएम को भी इस बात की जानकारी दे दी है। मैं खुद अस्पताल जाऊंगा और जायजा लूंगा। इस बात का पता लगाया जाएगा। ये देखा जाएगा कि कहां कमियां आई हैं। मौके पर जाकर हम जानकारी लेंगे। परिजनों से भी बात करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
काला झंडा दिखाने वाले भाजपाइयों से जाकर सिंहदेव ने ये कहा
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव जब अंबिकापुर मामले का जायजा लेने पहुंचे, और घटनास्थल की ओर कार से जा रहे थे. तभी भाजपाइयों ने काला झंडा दिखाना शुरू कर चक्काजाम कर दिया. भाजपा नेता सिंहदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान विरोध कर रहे भाजपा नेताओं के पास सिंहदेव पहुँच गए और उनसे कहा कि वह हालत का जायजा लेंगे और मामले की जांच कराएँगे. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में जिले के कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज के डीन ने ये कहा
अंबिकापुर के मदर-चाइल्ड हॉस्पिटल में चार नवजात की मौत पर बोले कलेक्टर और डीन @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @TS_SinghDeo @SurgujaDist pic.twitter.com/RHRY4Y2ecz
— Tirandaj (@Tirandajnews) December 5, 2022