RAIPUR. क्या पूजा करने के बाद भी आपकी मुराद पूरी नहीं हो रही है। घर में अशांति का माहौल रहता है। घर में खुशी नहीं रहती है। घर में आपको निगेटिविटी का एहसास हो रहा है। यदि इसका जवाब हां है, तो एक बार देखिए कि क्या आपके घर में मंदिर वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में रखा है या नहीं।
इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास बताते हैं कि सही दिशा और जगह का चुनाव करना बहुत जरूरी है। इसकी वजह से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। घर में मंदिर लगाने से पहले वास्तु के इन खास नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।
अगर आप घर में मंदिर रखना चाहते हैं, तो वास्तु के अनुसार मंदिर की स्थापना के लिए आपको घर के सबसे शुभ स्थान का चुनाव उत्तर-पूर्व दिशा में करना चाहिए। भगवान के मंदिर को रखने के लिए यह दिशा सर्वोत्तम है।
पूजा करते समय मुंह पूर्व या पश्चिम दिशा की तरफ हो
पंडित गिरीश व्यास बताते हैं कि मंदिर की सही दिशा के साथ-साथ आपको अपनी दिशा का भी ध्यान रखना होता है। पूजा करते समय आपका मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए। यदि किसी वजह से ऐसा नहीं हो सकता है, तो कोशिश करें कि आपका चेहरा पश्चिम दिशा में रहे। जब आप इन दोनों दिशाओं में मुख करके पूजा पाठ करते हैं, तो आप तल्लीन होकर पूजा कर सकते हैं।
मंदिर को जमीन में न रखें
कई लोग मंदिर को जमीन पर रखते हैं। वास्तु के अनुसार, मंदिर को इतनी ऊंचाई पर रखना चाहिए कि भगवान के चरण और आपकी छाती का स्तर बराबर हो। ऐसा इसलिए है क्योंकि भगवान आपके ऊपर हैं और आप उन्हें किसी भी तरह से अपने नीचे नहीं रखना चाहिए।
भगवान का मंदिर लकड़ी का ही बनाना चाहिए। आप चाहें तो संगमरमर के मंदिर को भी रख सकते हैं क्योंकि संगमरमर से भी घर में सुख-शांति आती है। मंदिर के कमरे की दीवार लाइट कलर जैसे पीली, हरी या हल्की गुलाबी होनी चाहिए। सुनिश्चित करें कि दीवारों का रंग एक ही हो।
दक्षिण दिशा में रखें दीपक
ज्यादातर घरों में मंदिर में पूजा और आरती करने के बाद दीपक वहीं रखा जाता है। यह गलत है। दीया हमेशा घर के दक्षिण में रखना चाहिए। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी।
indore astrologer pandit girish vyas, latest temple design, mandir direction in home, mandir face direction in home, north west direction for puja mandir, temple in house design, tirandaj news, vastu tips for mandir in home, इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास, घर में कहां रखें मंदिर, तीरंदाज न्यूज, मंदिर के वास्तु टिप्स, मंदिर रखने की सही जगह