KANKER. इंसान और जानवर के बीच का रिश्ता बहुत खास होता है। वहीं अगर जानवर कुत्ता हो तो प्यार और वफादारी देखने लायक होती है। ऐसा ही एक मामला कांकेर जिले से सामने आया है। बता दें, जिले में आए दिन भालुओं की घरों में घुसने की घटने सुनने को मिल रही है। आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों की रातें खौफ में गुजर रही हैं। ताजा मामले में जब एक घर में भालू घुस गया तो पालतू कुत्ते अपनी जान को खतरे में डालकर उसे भगा दिया। घर में लगे CCTV में यह सारी घटना रिकॉर्ड हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार भालू के घर में घुसने की घटना ग्राम माटवाड़ा के एक घर की है, जहां भालू पहले तो घर में बनी बाड़ी में घुसा इस के बाद वो घर के आंगन में पहुंच गया। इसी दौरान घर का पालतू कुत्ता भी वह आ गया। उसने बड़ी बहादुरी से भालू का सामना किया और उसे घर से बाहर खदेड़ दिया।
वीडियो में देख जा सकता है कि कैसे आधी रात में भालू एक मकान के अंदर घुस जाता है। भालू घर के बाड़े से होता हुआ आंगन तक पहुंच जाता है। गनीमत यह रही कि घर के सभी लोग अपने कमरों में थे। इसी बीच आवाज सुनकर घर का मालिक भी जाग जाता है। भालू पूरे घर में इधर-उधर घूमता है। लेकिन उसे देखकर वहां बैठा पालतू कुत्ते भौंकने लगा। इसके बाद भालू वहां से भाग जाता है। जिले में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। आए दिन जंगली जानवर किसी न किसी घर में घुस जाते है।
घर में घुसे भालू को पालतू कुत्ते ने खदेड़ा@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @tamradhwajsahu0 @KankerPolice @ForestCgGov pic.twitter.com/PQEmhSQDIN
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 20, 2022