DURG. अचानक शासकीय चिकित्सालय पहुंचे दुर्ग कलेक्टर। उन्होंने यहां अव्यवस्थाओं और गंदगी को देख नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं एक्शन मोड में कलेक्टर ने सफाई एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा देर रात जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी और अव्यवस्था क़तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने शौचालय में गंदगी देख सफ़ाई एजेंसी को तत्काल ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी डाक्टर ड्यूटी से गैरहाजिर हैं उनकी सैलरी कटेगी। अस्पताल में सुरक्षा और व्यवस्था दुरुस्त करने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के प्रयास के मरीज़ों की मनोचिकित्सक काउंसलिंग करेंगे।
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बीती रात जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं परिवारजनों की कुशलक्षेम, सुविधाओं और चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आपातकालीन ओपीडी, शिशु वार्ड, लेबर कक्ष एवं अन्य वार्डों का निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर और ड्यूटी रोस्टर की भी जांच की।
सफ़ाई व्यवस्था का लिया जायजा
वार्डों के निरीक्षण के दौरान शौचालयों में गंदगी, टूटे हुए कमोड, वॉश बेसिन व दरवाजे को देख कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्था किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौजूदा सफाई एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करें और शीघ्र नई एजेंसी के साथ करार कर अस्पताल की नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मरीजों से लिया फीडबैक
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं, भोजन और दवाइयों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से पूछा कि इलाज में कोई परेशानी तो नहीं आ रही। चिकित्सक समय पर विज़िट करने आते हैं या नहीं। मरीज़ों ने बताया कि आज शाम की रुटीन विज़िट में डॉक्टर नहीं आए, कलेक्टर ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सम्बंधित डॉक्टर की आधे दिन की पगार काटने के निर्देश दिए। साथ ही आगे ऐसा न हो इसके लिए उन्हें नियमित निरीक्षण करते रहने के लिए कहा।
प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान मरीज़ों ने कलेक्टर को बताया की अस्पताल के सभी चिकित्सक और नर्स बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं। भोजन और इलाज की अच्छी व्यवस्था ज़िला अस्पताल में मिल रही है। वहीं नवनिर्मित वार्ड के बिस्तर में गंदी बेडशीट पाए जाने पर कलेक्टर ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स और स्टाफ़ को कहा की इससे मरीज़ों को संक्रमण का ख़तरा है। इस तरह की लापरवाही दोबारा न करें। उन्होंने डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बिस्तरों में साफ़ बेडशीट लगनी चाहिए और जिन बिस्तरों के बग़ल में दवाइयां रखने के लिए रैक नहीं हैं वह भी लग जाने चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन से सभी ज़रूरी व्यवस्था कर फ़ोटो भेजने के लिए को कहा।
अस्पताल में बढ़ेगी सुरक्षाकर्मियों की संख्या
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की कमी महसूस की। इस विषय पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बात कर 1+4 पुलिस आरक्षकों और 8 नगर सैनिकों को शीघ्र तैनात करने के निर्देश दिए।
आत्महत्या करने वालों की होगी काउंसलिंग
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एक ऐसे मरीज़ से भी मिले जिसने आत्महत्या के उद्देश्य से ज़हर का सेवन कर लिया था। उन्होंने उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर ने बताया की वह अभी ख़तरे से बाहर है। उन्होंने ने पीड़ित और उसके परिजनों से बात कर उन्हें दिलासा दी और हिम्मत न हारने और मुसीबतों का डट कर सामना करने का हौसला दिया। इसके अलावा उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस तरह के मरीज़ों की मनोचिकित्सक द्वारा काउंसलिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान भिलाई नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जेपी.मेश्राम, डॉ.अखिलेश यादव व अन्य उपस्थित रहे।
Collector reached Durg Government Hospital, Durg Collector blacklisted the cleaning agency, Durg Collector cut salary of doctors, Durg Collector expressed displeasure over the cleaning system, Durg District, Durg District Administration, Durg Government Hospital, Durg Main Hospital, Health Services Department Chhattisgarh