tirandaj.com प्रकृति के कई रंग नजर आते हैं। झीलों और नदियों में शीतलता, तो ज्वालामुखी से उफनाते लावे और विस्फोट दिल दहला सकते हैं। कई बार प्रकृति अपना रौद्र रूप भी इनके जरिये दिखाती है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धधकता हुआ लावा धरती की सतह को चीर कर ज्वालामुखी से निकलता दिख रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 18 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 15 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को 8 हजार से ज्यादा यूजर लाइक कर चुके हैं।

When tourists came to watch the lava at Reykjanes peninsula in Iceland https://t.co/J5afF1qqQG
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) November 5, 2022






यह हैरान कर देने वाला नजारा आइसलैंड के रेक्जेनेस पेनिनसुला का है, जहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। इसके साथ ही इस पल को यादगार बनाने के लिए उस नजारे के अपने कैमरे में कैद करते हैं। बताते चलें कि दुनियाभर में कई जगहों पर ज्वालामुखी हैं।
इनमें से कुछ ही सक्रिय हैं, जिनसे हमेशा गर्म लावा निकलता रहता है। वहीं, कई ज्वालामुखी कभी कभार फटते हैं और भारी तबाही मचाते हैं। इन्हें सुप्त ज्वालामुखी कहते हैं। मगर, वे जब भी जागते हैं, तबाही ही मचाते हैं।































