TIRANDAJ.COM . whatsapp पर स्कैम कोई नयी बात नहीं है, लेकिन इसके स्कैम के तरीके जरूर नए होते जा रहे हैं। ऐसा ही स्कैम का एक नया तरीका सामने आया है, इसमें यूज़र्स को whatsapp पर वीडियो कॉल आता है और फिर दूसरी तरफ बैठा शख्स अपने कपड़े उतारने लगता है। इससे पहले की आप कुछ समझ पाए, स्कैमर्स का काम ख़तम हो जाता है।

सामान्य फ़ोन्स कॉल्स पर हम बहुत बार स्कैम कॉल्स को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन whatsapp वीडियो कॉल शायद ही हम मिस करते होंगे। क्या हो अगर जिसे आप इम्पोर्टेन्ट कॉल समझ कर उठाएं, वह एक कॉल आपके साथ स्कैम इस तरीके से कर जाए। जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की होगी।

बीते कुछ दिनों में सेक्सटॉर्शन के कई मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि इसमें पहले तो यूजर्स को एक वीडियो कॉल आती है। इस दौरान ही स्कैम की पूरी कहानी शुरू हो जाती है, और यूज़र्स के होश उड़ा देती है।
कुछ दिनों पहले ही एक शख्स ने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि वो शाम को अपने घर पर कुछ मेहमानों के साथ बैठे हुए था। इस दौरान उन्हें एक वॉट्सऐप पर कॉल आया पहले तो उन्होंने इस कॉल को नज़रअंदाज किया, लेकिन लगातार फ़ोन आने पर उन्हें यह कॉल जरूरी लगी। इसके बाद जब उन्होंने वॉट्सऐप कॉल रिसीव की, तो उसमें दूसरी तरफ एक महिला नज़र आई और उसने कॉल शुरू होते ही अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। यूज़र्स ने जब तक कॉल डिस्कनेक्ट किया, तब तक स्कैमर्स अपना काम कर चुका था।

यह बात इतने में रूकी नहीं, कुछ समय बाद यूजर को दूसरे नंबर से कॉल आया और स्कैमर उससे पैसे की डिमांड करने लगा। यह सिलसिला इतने में ख़तम नहीं होता है। दरअसल स्कैमर्स वीडियो कॉल पर यूजर की फुटेज का इस्तेमाल करके एक ऐसा वीडियो बना लेते हैं। जिसे देख कर लगता है कि इस पूरी घटना में पीड़ित शख्स शामिल रहा हो। इस प्रकार के स्कैम को सेक्सटॉर्शन कहा जाता है।
ऐसे मामलों में आप पुलिस के पास जाएं। बहुत से लोगों को लगता है कि ये उनकी गलती है, और वो पैसे देकर इस मुसीबत से निकलना चाहते हैं। तो वहीं बहुत से लोग नंबर ब्लॉक कर देते हैं, तो कई लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स तक को डिलीट कर देते हैं।

ऐसे बच सकते हैं आप
पुलिस की मानें तो यह स्कैमर्स बहुत होशियार हैं। इन्हें ट्रैक करना भी मुश्किल है। इस तरह की केस में आपका बच पाना नामुमकिन है। ऐसे में आप सिर्फ सावधानी बरत सकते हैं। आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आप किसी भी अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को रिसीव ना करें। अगर आपको कॉल जरूरी लगे तो नंबर पर ऑडियो कॉल करके पहले चेक कर लें कि कॉल करने वाले शख्स का मकसद क्या है? इस तरह से कुछ सावधानी बरत के आप खुद को मुसीबत से बचा सकते हैं।





































