SAKTI. नवीन जिला सक्ती में शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। इस हमले में शिक्षक को गंभीर रूप से चोटे आई हैं। फिलहाल चांपा के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से वर्ग-3 के शिक्षक पर हमला किया गया है। मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम लवसरा का है जहां पुरानी रंजिश और जमीन के विवाद ने विकराल रूप ले लिया। जिसके चलते पिता, पुत्र और पत्नी ने एकसाथ मिलकर अपने पड़ोसी के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में वर्ग 3 के शिक्षक दिनेश खांडे तथा उसकी बहन सीमा खंडे को गंभीर चोटे आई हैं। घायल शिक्षक उपचार के लिए चांपा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिक्षक की बहन सीमा खांडे की शिकायत पर बाराद्वार पुलिस आरोपी रानी भट्ट, फिरन भट्ट तथा सोमनाथ भट्ट तीनों के ऊपर अपराध की धारा 294 323 506 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 7 नवंबर सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे जब वह अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी। तभी लवसरा निवासी उसके पड़ोसी फिरन भट्ट, रानी भट्ट तथा सोमनाथ भट्ट तीनों ने एक साथ वहां आ गए और उसे मां बहन की गंदी गाली देने लगे। सीमा ने जब उन्हें ऐसा करने को मना किया तो फिरन भट्ट के बेटे सोमनाथ भट्ट ने पत्थर उठाकर उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया जिससे उसे सिर पर चोट आई है। साथ ही रानी भट्ट ने उसके बालों को पकड़कर जमीन पर घसीटकर और उसके साथ मारपीट भी की।








थाना प्रभारी बाराद्वार राजेश पटेल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। और विस्तार से जांच कि जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों पर और भी धाराएं लगाई जा सकती है। तत्पश्चात आरोपियों के खिलाफ विधिवत कारवाई की जाएगी।































