UJJAIN. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के रेलवे स्टेशन के बाहर एक साधु बाबा के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। “हर हर शंभू” ऑडियो प्ले दुनिया भर में मशहूर होने के बाद अब उज्जैन में जटाधारी साधु का इसी गाने पर डांस देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध है। साधु का नृत्य अद्भुत है।
बताया जा रहा है कि वीडियो में जो साधु नाचते हुए दिख रहा है वह रेलवे स्टेशन के बाहर रहने वाले बाबा आजाद नाथ है। हाल ही में कुछ युवकों ने रेलवे स्टेशन के बाहर डांस करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद वायरल वीडियो में बाबा का डांस देख हर कोई बाबा का दीवाना हो गया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात किसी ने शंभू… गाना बजाया। स्टेशन के बाहर शंभू भजन सुनने के बाद बाबा भोलेनाथ के भक्त साधु खुद को रोक नहीं पाए और झूमते हुए आगे आ गए। इस दौरान उन्होंने कुछ हिप-हॉप और क्लासिकल मूव्स करते हुए ऐसा शानदार डांस किया कि वहां मौजूद लोग उनका वीडियो बनाने लगे।
"हर हर शंभू" में उज्जैन के साधु बाबा ने किया शानदार डांस@MPTourism @CMMadhyaPradesh @CommissionerUJN @ujjainmahakal pic.twitter.com/kmT6pqiwii
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 3, 2022
यह वीडियो 1 मिनट 7 सेकेंड का है। इसी दौरान ट्रेन का इंतजार कर रहे कुछ युवकों ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा है और हर कोई भोलेनाथ के भक्त बाबा के डांस के मुरीद हो रहे हैं। आप भी इस वीडियो को देखिए और भोलेनाथ की भक्ति के साथ साधु के नृत्य का आनंद उठाइए।
गौरतलब है कि हर हर शंभू, शंभू! देवा महादेव, शंभू… ऑडियो रातों-रात वायरल हो गया। हर कोई इसकी धुन और गाने के बोल को पसंद करता है। मंदिरों से लेकर घरों तक यह गाना सुनते हुए आपको कई लोग मिल जाएंगे।


































