
tirandaj.com और khana khazana का क्विज में शामिल होकर पायें डिनर की तो स्पेशल थाली।
TIRANDAJ.COM. भारतीय सेना (Indian Army) में विभिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरूआत 15 नवंबर से हो चुकी हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2022 तय की गई है।
यह कुल 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीवारों के पास किसी भी मान्यता से 10वीं और 12वीं का पास होना अनिवार्य है, साथ ही इंजीनियरिंग की डिग्री होना भी जरूरी है। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।
इतनी होगी आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु योग्य उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष तक होना अनिवार्य है। इस आयु सीमा से कम या ज्यादा वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।