MUMBAI. महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस सभा में राष्ट्रगान के लिए राहुल गांधी के साथ मंच में मौजूद लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं, लेकिन राष्ट्रगान की जगह कुछ और ही बजने लगता है। जिसे सुनकर सभी लोग एक-दूसरे का मुंह देखने लग जाते है। इसके बाद राहुल गांधी कार्यक्रम के संचालक को फिर से अनाउंस करने को कहते है कि राष्ट्रगान बजाएं। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद से ही राहुल की जमकर किरकिरी हो रही है।
ये वीडियो महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में देख सकते है कि कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कर रहे व्यक्ति के पास जाकर राहुल खुद माइक पर कहते हैं, ‘अब राष्ट्रगीत’ होगा। इसके बाद वो मंच में मौजूद लोगों के साथ सावधान की मुद्रा में होकर खड़े हो जाते हैं। लेकिन वहां राष्ट्रगीत की जगह कुछ और ही धुन बजने लगती है। इसके बाद राहुल दोबारा मंच संचालन को राष्ट्रगान बजवाने के लिए कहते है।
Which country's national song @RahulGandhi? pic.twitter.com/LVFOS0lEWb
— INFERNO (@SmokingLiberals) November 16, 2022