MUMBAI. महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस सभा में राष्ट्रगान के लिए राहुल गांधी के साथ मंच में मौजूद लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं, लेकिन राष्ट्रगान की जगह कुछ और ही बजने लगता है। जिसे सुनकर सभी लोग एक-दूसरे का मुंह देखने लग जाते है। इसके बाद राहुल गांधी कार्यक्रम के संचालक को फिर से अनाउंस करने को कहते है कि राष्ट्रगान बजाएं। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद से ही राहुल की जमकर किरकिरी हो रही है।
ये वीडियो महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में देख सकते है कि कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कर रहे व्यक्ति के पास जाकर राहुल खुद माइक पर कहते हैं, ‘अब राष्ट्रगीत’ होगा। इसके बाद वो मंच में मौजूद लोगों के साथ सावधान की मुद्रा में होकर खड़े हो जाते हैं। लेकिन वहां राष्ट्रगीत की जगह कुछ और ही धुन बजने लगती है। इसके बाद राहुल दोबारा मंच संचालन को राष्ट्रगान बजवाने के लिए कहते है।
Which country's national song @RahulGandhi? pic.twitter.com/LVFOS0lEWb
— INFERNO (@SmokingLiberals) November 16, 2022
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही बीजेपी नेताओं ने राहुल और कांग्रेस की आलोचना करना शुरू कर दिया है। राहुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नितेश राणे ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि, ‘पप्पू का कॉमेडी सर्कस’। वहीं इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये कौन से देश का राष्ट्रगान है भाई?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये राष्ट्रगान तो नेपाल का लग रहा है’।
पहले भी कई बार हो चुके है ट्रोल
राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर उनकी एक और गलती को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि वो ट्रोलर के निशाने पर आए है। इससे पहले भी कई मौकों पर वो कुछ ऐसा कर या कह चुके है जो वायरल हो चुका है। चाहे वो दिल्ली के रामलीला मैदान पर अपने महंगाई पर दिए भाषण में आटा का भाव लीटर में बता देना या फिर मैसूर महारानी आर्ट्स कॉलेज की एक छात्रा द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब न दे पाना हो। छात्रा ने उनसे पूछा था कि, अगर आप देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो ‘C’ सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट के बारे में क्या करेंगे। तब राहुल ने अपने जवाब में कहा था कि मुझे एनसीसी प्रशिक्षण और यूनिट के बारे में कोई जानकारी नहीं, इसलिए मैं जवाब नहीं दे पाऊंगा।





































