RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन किया गया है, राज्य के गृह विभाग (पुलिस विभाग) ने अपने कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। 25 निरीक्षक और कंपनी कमांडर का प्रमोशन किया है। इसके अलावा 17 इंस्पेक्टर डीएसपी बनाए गए हैं। वहीं 8 कंपनी कमांडर को सहायक सेनानी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
बता दें कि राज्य सरकार ने निरीक्षक से डीएसपी के पद पर प्रमोशन के लिए 16 नवंबर को डीपीसी की थी। डीपीसी के बाद कुल 25 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है।










































