BHILAI. ऑनलाइन सट्टे के झांसे में आए ‘छुटकू’ को देख सभी भौचक्के रह गए। पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों में चर्चा होती रही कि पुलिस ने नाबालिग को कैमरे के सामने पेश क्यूं कर दिया, लेकिन यह छुटकू नाबालिग नहीं था बल्कि यह केवल कद-काठी में ही छोटा मगर बालिग था। दुर्ग पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन सट्टे से जुड़े हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया। बिलासपुर में गिरफ्तार किए गए पांच लड़कों में चार दुर्ग और भिलाई के है।
दुर्ग पुलिस ने सोमवार को बिलासपुर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पांचों ऑनलाइन सट्टा के अवैध काम में लिप्त थे। इसमें एक आरोपी नाबालिग और चार बालिग थे। गिरफ्तार किए गए चार आरोपी दुर्ग और भिलाई के है। जबकि एक आरोपी असम राज्य का रहने वाला है।
आठवां ब्रांच हुआ ध्वस्त
दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि हम सट्टे के ऑनलाइन ब्रांचों को लगातार ध्वस्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमने सोमवार की देर रात आठवें ब्रांच को नेस्तनाबूद कर दिया। दुर्ग पुलिस अब तक सात ब्रांचों को खत्म कर चुकी है।
पुलिस ने इन्हें पकड़ा
दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें एक नाबालिग और चार आरोपी बालिग है। दुर्ग पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में सड़क नंबर छह, मॉडल टाउन स्मृति नगर चौकी और सुपेला थाना अंतर्गत निवासी ऋषभ ठाकुर (20) पिता संतोष ठाकुर, टाटा लाइन कैंप-2 जलेबी चौक निवासी हिमांशु कौशल (19) पिता गजानंद कौशल, सुभाष चौक खुर्सीपार निवासी मोहम्मद निसार (18) पिता मोहम्मद इब्राहिम को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि ब्रांच का मुख्य सरगना विक्की और एक अन्य आरोपी अभी फरार है।
मोबाइल और लैपटॉप किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों से एक चार लैपटॉप, सात मोबाइल, छह पासबुक, सात चेकबुक, चार एटीएम, एक रजिस्टर (लेखा-जोखा) आदि जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इन सामग्रियों का इस्तेमाल कर ऑनलाइन सट्टे का अवैध कारोबार चला रहे थे।
Bhilai, Bhilai Crime News, Bilaspur, bilaspur crime news, Chhattisgarh News, Durg, durg crime news, Durg Police, Durg police action against online bookies, Durg police arrested bookie from Bilaspur, Mahadev App, Mahadev Satta, online betting, online Mahadev betting, Police caught Bhilai boys involved in online betting, Raipur