TIRANDAJ.COM . आज भारत के गांव-गांव तक LPG सिलेंडर अपनी पहुंच बना चूका है। जब भी आप गैस का कनेक्शन लेते हैं तो आपको सावधानी बरतने को जरूर कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन सावधानियों को बरतने के बावजूद भी अगर आप LPG सिलेंडर पर लिखे इस कोड का मतलब नहीं जानते तो आप अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि LPG सिलेंडर पर लिखे इस नंबर का मतलब क्या होता है और आपकी जान से इसका सीधा नाता कैसे है ?

सिलेंडर के टेस्टिंग डेट दर्शाते हैं ये कोड
सिलेंडर पर लिखे इन कोड में अंग्रेजी के चार अक्षरों का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि A, B, C और D है। इन अक्षरों का मतलब महीनों से होता है। यह चारों अक्षर 3-3 महीनों को दर्शाते हैं। जैसे कि A का मतलब जनवरी, फ़रवरी और मार्च, B का मतलब अप्रैल, मई और जून इसी तरह C का मतलब जुलाई, अगस्त और सितम्बर होता है। और D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होता है।

इन अक्षरों के आगे दो अंक लिखे होते हैं जो साल को दर्शाते हैं। और यह बताते हैं कि सिलेंडर की टेस्टिंग कब होनी है। उदाहरण के लिए अगर आपके घर के सिलेंडर में कोड की जगह B-22 लिखा है। इसका मतलब आपके सिलेंडर की टेस्टिंग अप्रैल, मई और जून 2022 में होनी थी। अगर यह डेट निकल गई है तो समझ जाइए यह सिलेंडर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

सिलेंडर भी होता है एक्सपायरी
भारत में बनाये जाने वाले LPG सिलेंडर के लिए BIS 3196 मानक का पालान किया जाता है। इसका मतलब ये सिलेंडर 15 साल में एक्सपायरी हो जाते हैं। लेकिन इसके बीच में सिलेंडर की दो बार टेस्टिंग की जाती है। पहली टेस्टिंग 10 साल में और दूसरी टेस्टिंग 5 साल बाद की जाती है। इन्हीं टेस्टिंग की डेट के कोड आपके घर में मौजूद सिलेंडर के हत्थों की पट्टियों में से किसी एक पट्टी में अंकित होता है।






































