SARANGARH. छत्तीसगढ़ में एक विधायक (MLA) के सामने अचानक तेंदुआ आ गया। तेंदुआ के करीब आते ही विधायक और उनसे साथ मौजूद लोगों की सांसे अटक गई। तेंदुए को करीब देख हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे वहां से निकला गया।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सारंगढ़ विधानसभा सीट से विधायक उत्तरी जांगड़े के काफिले में तब अफरा-तफरी मच गई जब उनके काफिले के सामने तेंदुआ आ गया। विधायक उत्तरी जांगड़े का काफिला बरमकेला-सारंगढ़ मार्ग से गुजर रहा था तभी उन्हें बीच रास्ते में तेंदुआ नजर आ गया। काफिले के सभी वाहनों को रोक दिया गया और तेंदुए का कार से ही वीडियो बनाया गया।
सारंगढ़ में MLA के सामने अचानक आ गया तेंदुआ, सांस रोककर बैठा पूरा काफिला@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @INCCG @cgforest pic.twitter.com/e5uSlaI240
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 14, 2022
अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस तेंदुए के दिखने के बाद से इस बात को भी खारिज किया जा रहा है कि जो लोग तेंदुए की मौजूदगी और कृषकों के मवेशियों को शिकार करने की बात को ठुकरा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सारंगढ़ की MLA उत्तरी जांगड़े अपने पति गनपत जांगड़े, राकेश रात्रे और पीएसओ नेतराम के साथ किसी काम से बीती रात्रि करीब 11 बजे बरमकेला से सारंगढ़ लौट रहे थे। रास्ते में काफिला गोमर्डा अभ्यारण्य परिक्षेत्र को पार कर रहा था। अभी वे बरमकेला की घाटी के पास पहुंचे ही थे तभी काफिले में से ही किसी एक व्यक्ति को सड़क से कुछ दूरी पर ही गाड़ी की लाइट में किसी जंगली जानवर का अंदाजा हुआ।
उन्होंने गाड़ी रुकवा दी और फिर सभी गाड़ियां कतारबद्ध होकर रुकी रही। सभी ने गौर से देखा तो उन्हें वहां तेंदुआ दिखा। इसके बाद उन्होंने गाड़ी की लाइट की रोशनी में मोबाइल से बकायदा वीडियो भी बनाया। अब उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसके बाद से तेंदुए का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है।
वन विभाग करते रहे है खारिज
प्राप्त जानकारी के अनुसार आए दिन क्षेत्र के किसान अंचल में तेंदुए की मौजूदगी की बात रहते रहे है। वे लगातार यह भी शिकायत करते रहे है कि यहां विचरण करने वाला तेंदुआ किसानों के मवेशियों पर जानलेवा हमला भी कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लेकिन इस बात को वन अमला खारिज करते रहा है। वहीं अब दूसरी ओर तेंदुए को खुद विधायक ने भी देख लिया है ऐसे में वन विभाग भी तेंदुए की उपस्थिति को खारिज नहीं कर पाएगा। पूरा मामला मुआवजा को लेकर है।