Tirandaj.com क्रिकेट वर्ल्ड कप की धूम चारों तरफ है। 13 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच को लेकर सभी की नजरें बनी हुई है। वहीं फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका निभाने वालों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। फाइनल कराने के लिए ICC ने ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है।
टी-ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20) वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर सभी फैन्स का इंतजार बरकरार है। टूर्नामेंट का मुख्य मुकाबला 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके लिए ऑफिशियल्स के नामों की घोषणा कर दी गई है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अंपायरों के नाम का ऐलान कर दिया है। ICC ने बताया कि मरायस इरस्मस और कुमार धर्मसेना रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैदानी अम्पायर की अहम भूमिका निभाएंगे। मरायस इरस्मस साउथ अफ्रीका मूल के रहने वाले है। वे साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर अपने देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है। वहीं कुमार धर्मसेन श्रीलंका से आते है।
TV अंपायर और रेफरी यह होंगे
इसके अलावा टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच के लिए TV अम्पायर की जिम्मेदारी क्रिस ग़फ्फानी को सौंपी गई है। क्रिस गफ्फानी न्यूजीलैंड के रहने वाले है। जबकि पॉल रीफेल चौथे अम्पायर होंगे। पॉल रीफेल ऑस्ट्रेलियाई मूल के पूर्व क्रिकेटर है और ऑस्ट्रेलिया के ही रहने वाले है। वहीं मैच रेफरी की जिम्मेदारी रंजन मदुगले संभालते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि रंजन मदुगले श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट है। वे फिलहाल ICC के मैच रेफरी पैनल में शामिल है।
Australia Cricket, BCCI, best umpire in cricket 2022, Board of Control for Cricket in India, Chris Gaffney, Cricket, cricket world cup, england cricket, famous cricket umpires, final match, ICC best umpires, icc cricket world cup, icc cricket world cup final, ICC Elite Panel Umpires 2022, icc t20 world cup, india cricket team, Indian Team, Kumar Dharmasena, list of cricket umpires, Marais Erasmus, Melbourne Cricket Ground, pakistan cricket, Paul Reiffel, Ranjan Madugalle, t20 cricket world cup final between which team, T20WorldCup2022, T20WorldCup2022 Live, T20WorldCup2022 Schedule, T20WorldCup2022 Team List, top 5 best umpires in cricket