TIRANDAJ.COM . अगर आप भी कॉलेज या ऑफिस जाने की जल्दी में तुरंत आकर्षक और खूबसूरत दिखना चाहती हैं। बहुत सी महिलाओं को नेचुरल दिखना पसंद होता है तो कुछ को मेकअप के साथ सुंदर दिखना अच्छा लगता है। आज हम आपको ऐसे 7 टिप्स बताने जारहे है जिसकी मदद से आप मिनटों में खुद को अट्रैक्टिव और गुड लुकिंग बना सकती है।
कपड़े ऐसे पहने
आकर्षक दिखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे कि कपड़े पहनने से पहले उन्हें प्रेस करें। इसके अलावा आप अपनी टी-शर्ट या टॉप को पैंट या जींस के अंदर टक करें करके भी खुद को अट्रैक्टिव बना सकती है। थोड़ा और स्मार्ट दिखने के लिए आप अपनी पैंट के निचले हिस्से को दो बार बड़े करीने से मोड़ें कर भी फेन सकती है। ये कुछ छोटे-छोटे बदलाव है जो आप में तुरंत बदलाव ला सकते हैं और आपको अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

ऐसे पहने ज्वेलरी
हम कॉलेज या ऑफिस में हैवी ज्वेलरी को अवॉयड करते है। अगर आप छोटे ट्रिंकेट पहनते है तो ये आपको अद्भुत दिखा सकता है। अगर आप ऑफिस में कूच ट्राई करना चाहती हैं तो आप हूप ईयररिंग्स या नोज पिन पहन सकते है। खुद को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप अपनी कलाई पर एक पतली बैंड घड़ी पहन सकती हैं। इसके अलावा आप अपने बालों को थोड़ा ऊपर करें और इसे होल्ड करने के लिए एक पतले दुपट्टे का इस्तेमाल कर भी आप लोगों से खुद को अलग दर्शा सकती हैं।

ऐसे बनाए बाल
ठंडी में बालों की समस्या सबको ही होती है। इसके लिए आप अपने बालों को ढीला बांधें और किसी अच्छे फिक्सिंग हेयर स्प्रे से बालो को स्प्रे करें। साथ ही अपने बालों में स्ट्रेटनर चलाएं। यह ट्रिक आपको एक साफ-सुथरा लुक देने में मदद करता है।
ब्लश या ब्राउजर का इस्तेमाल करें
निखरा हुआ लुक तो हर किसी को पसंद होता है। लेकिन सुबह सुबह मेकअप करने में बहुत प्रॉब्लम होती है। अगर आप चेहरे पर केवल नेचुरल ब्लश लगते है तो आपको तुरंत हेल्दी और ग्लोइंग मिल जाती है। इसके साथ आपको अपने फेवरेट ब्राउज़र की हल्की डस्टिंग करनी है। यह भी आपको एक अच्छा लुक देती है।

कंसीलर और पिंक न्यूड लिपस्टिक
खाली कंसीलर के इस्तेमाल से ही आप ब्राइट और फ्रेश दिखने लगते है। ऐसे कंसीलर का इस्तेमाल करें जो जल्दी सेट हो जाए और आपको मैटीफाइंग इफ़ेक्ट दे। साथ ही आपको बता दे की इसे सेट करने के लिए पाउडर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है। फिर पिंक न्यूड लिपस्टिक को अपने लिपस में लगा ले।





































