RAIGARH. जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां यात्रियों से भरी बस ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। साथ ही 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर वासुदेव ट्रैवेल्स की बस रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रही थी। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक जिसमे 3 लोग भी सवार थे बस से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक में सवार तीसरा शख्स इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसने इलाज के दौरान घरघोड़ा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीनों भेंडरा पंचायत में कार्तिक मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। सभी जमडबरी के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस इन लोगों के बारे में और अधिक जानकारी इकठ्ठा कर रही है। बस और बाइक दोनों की रफ़्तार काफी तेज थी इसे ही हादसा की वजह माना जा रहा है।
वहीं, बाइक से टकराने के बाद बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें बस में सवार कई लोग घायल हो गए। घायलों की मदद के लिए आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। वहां मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की वजह से रोड में जाम भी लग गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बता दें, मौके पर पूंजीपथरा और घरघोड़ा दोनों ही जगह की पुलिस टीम पहुंची गई थी। जब ने जब गाड़ियों को हटाया तब कही जा कर वाहनों का आना-जाना शुरू हुआ है। पुलिस दुर्घटना के कारणों कि जांच कर रही है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के वक़्त बस और बाइक दोनों ही तेज रफ़्तार में थे जिसकी वजह से टक्कर के बाद बस भी पलट गई।






































