
tirandaj.com और khana khazana का क्विज में शामिल होकर पायें डिनर की तो स्पेशल थाली।
TIRANDAJ.COM . सोशल मीडिया में हर रोज कुछ न कुछ वायरल होते ही रहता है। लाखों लोगों की प्रतिक्रिया भी उन वीडियो पर आना स्वाभाविक है। इन दिनों सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसमें शादी के मंडप पर दूल्हे ने एक अजीबोगरीब मांग दुल्हन के घरवालों के सामने रख दी, इस वीडियो में दूल्हे ने अपनी साली से 5 KISS करने की मांग रखी है।
आपने शादी में अब तक अलग-अलग तरह के चीजों की मांग सुनी होगी, कोई जमीन जायदाद मांगता है, तो कोई सोना-चांदी, कोई गाड़ी-बंगला मांगता है तो कोई नगद धनराशि मांगता है। इन दिनों सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा शादी के मंडप में सभी रिश्तेदारों और दुल्हन के सामने अपनी साली से 5 kiss लेने की मांग रख दी। यह सुनकर सभी रिश्तेदार जोर-जोर से हंसने लगे।
https://www.instagram.com/reel/Ci_liIVqXmt/?igshid=YmMyMTA2M2Y=