RAIPUR. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री की बहू के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ की एक जिले की पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत प्रमोद कुमार जोगी की बहू के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग अंतर्गत आने वाले मुंगेली जिले की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यहां दिवंगत जोगी की पुत्रवधु ऋचा जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। ऋचा के विरुद्ध जाति प्रमाण पत्र को लेकर मामला पंजीबद्ध किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके विरुद्ध सामाजिक पारिस्थितिक प्रमाणीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के बाद से अब प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने की उम्मीद है।
मुंगेली के पुलिस अधीक्षक (SP) चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि ऋचा जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। जिले की सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर हुआ है। आगे जांच-पड़ताल कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ऋचा जोगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा सीट पर उप चुनाव से पूर्व ऋचा जोगी ने गोंड जाति का प्रमाण पत्र बनवाया था। वहीं उप चुनाव से पूर्व उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी करार कर दिया गया था। छानबीन समिति की अनुशंसा पर ऋचा जोगी के विरुद्ध मुंगेली थाना में अपराध दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ घंटे पहले ही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के अध्यक्ष अमित जोगी ने कांकेर जिले की भानुप्रापपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए पार्टी से प्रत्याशी नहीं उतारने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी सविता मंडावी को समर्थन देने की घोषणा भी कर चुके है। वहीं प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व में ही सरकार चल रही है।
छत्तीसगढ़ की विधानसभा में भी तीन-चौथाई बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी सबसे बड़े बहुमत के साथ प्रदेश की सरकार चला रही है। वहीं ऋचा जोगी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने की उम्मीद है।
Ajit Jogi, chhattisgarh congress party, Chhattisgarh Janata Congress Jogi, Chhattisgarh Jogi Congress Party, Chhattisgarh News, chhattisgarh police, Chhattisgarh police registers FIR against former chief minister's daughter-in-law, FIR against former MLA in Chhattisgarh, FIR lodged against Richa Jogi, First Chief Minister of Chhattisgarh Jogi, Mungeli News, Mungeli Police