BHARATPUR. राजस्थान के भरतपुर में एक महिला टीचर को अपने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से प्यार हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा दोनों का लड़की होना था। लिहाजा, अपने प्यार को हासिल करने के लिए टीचर ने बड़ा कदम उठा लिया। उसने अपनी जेंडर चेंज सर्जरी करवाई।
इसके बाद छात्रा से शादी कर ली। मजे की बात यह है कि दोनों के परिवार इस शादी से खुश हैं। मामला डीग का है। यहां रहने वाली मीरा शासकीय माध्यमिक विद्यालय नगला में फिजिकल टीचर हैं। कबड्डी की अच्छी खिलाड़ी कल्पना भी इसी स्कूल में पढ़ती थी। वह तीन बार नेशनल खेल चुकी हैं।
मीरा और कल्पना को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इसके बाद मीरा ने साल 2019 में जेंडर चेंज करने का फैसला किया और 4 नवंबर को उन्होंने कल्पना से शादी कर ली। मीरा की चार बड़ी बहनें हैं और सभी की शादी हो चुकी है। मामले में मीरा के पिता बीरी सिंह ने कहा, ”मेरी पांच लड़कियां थीं और कोई बेटा नहीं था। सबसे छोटी बेटी मीरा लड़की होते हुए भी लड़कों की तरह रहती थी। उसकी सारी हरकतें लड़कों जैसी थीं। अब अपना जेंडर बदल कर वह आरव बन गई है। मैं बहुत खुश हूं कि आरव और कल्पना की शादी हो रही है।”
आरव ने कहा, “मैं महिला कोटे से एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका बनी थी। स्कूल में पढ़ने वाली कल्पना एक अच्छी खिलाड़ी थी और स्कूल में मिलते हुए हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। जब मैंने अपना लिंग बदलने का फैसला किया, तो कल्पना ने मेरा साथ दिया। दोनों के बीच पहले से ही काफी बातचीत हो रही थी। दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए थे।”
वहीं दुल्हन बनी कल्पना ने कहा, ”मुझे फिजिकल टीचर मीरा से प्यार हो गया था। इसके बाद तीन साल में कई सर्जरी कराने के बाद मीरा ने अपना जेंडर बदला। अपने गुरु से शादी करके मैं बहुत खुश हूं।”
bharatpur news, female teacher and schoolgirl marriage in rajasthan, female teacher became male after gender change surgery, female teacher changed gender, female teacher married schoolgirl, tirandaj news, छात्रा से हुआ महिला टीचर को प्यार, तीरंदाज न्यूज, भरतपुर में महिला टीचर को हुआ छात्रा से प्यार, भरतपुर में महिला टीचर ने कराई जेंडर चेंज सर्जरी