RAIGARH. छत्तीसगढ़ में सक्रिय ED जल्द ही बड़ा कुछ कर सकती है। सूत्रों के अनुसार कोयले के कारोबार में एक विधायक को बाकायदा एक करोड़ की ऑडी कार भी गिफ्ट की गई है। जिसे यह कार दी गई है वह रायगढ़ के ही आसपास के कोई विधायक हैं। पिछले दिनों ईडी और आईटी की रेड के दौरान एक कोयला कारोबारी की डायरी से ये बात निकलकर सामने आई है।
जब तक ईडी-आईटी वाले उस गिफ्ट वाली ऑडी को उठा नहीं लेते और उस एमएलए से पर्दा उठ नहीं जाता तब तक तो हमें और आपको ये तलाश करनी ही पड़ेगी कि कौन है आखिर वोए जो चुना तो गया था जनता द्वारा जनता की भलाई के लिए लेकिन बैठ गया कोयला कारोबारी की गोद में।
जी हां, पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ ईडी और आईटी की रडार पर है। ED को शक है कि कोयला खदानों से भर-भरकर पैसा आ रहा है। इसका काला कारोबार करने वाले न सिर्फ खुद अपनी जेबें भर रहे हैं, बल्कि कई अफसरों और जनप्रतिनिधियों तक भी हिस्सा पहुंचाया जा रहा है। पिछले दिनों की कार्रवाई में IAS समीर विश्नोई समेत तीन कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को जेल भेजा जा चुका है। वहीं उनके ठिकानों पर मिले दस्तावेजों की जांच अब भी जारी है।
इसी बीच सूत्रों के जरिए ये बात निकलकर सामने आई है जो चौंकाने वाली है। इसमें कहा गया है कि एक कोयला कारोबारी के दस्तावेजों के बीच एक डायरी बरामद की गई है। इसमें कई महत्वपूर्ण बातें नोट की गई हैं। डायरी में किसे क्या दिया गया है, आदि का हिसाब- किताब है। उसी डायरी के एक पन्ने में दर्ज है उस सिटिंग एमएलए के बारे में। इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि उस एमएलए को एक करोड़ की ऑडी कार गिफ्ट की गई है।
अब तक इस सूत्र को तो बस इतना ही पता चल पाया है कि वह रायगढ़ के आसपास का ही स्थानीय एमएलए है। वैसे ईडी अफसरों के पास पूरी जानकारी है। ऐसे में उम्मीद जताई जानी चाहिए कि जल्द ही ईडी के अफसर उस तक पहुंचेंगे और ऑडी के संबंध में पूछताछ जरूर करेंगे। तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और विधायक महोदय की असलियत से पर्दा उठा जाएगा। तब तक तो इंतजार ही करना पड़ेगा।








































