DURG. दुर्ग नगर निगम इन दिनों एक्शन मोड में है। यहां बेजा कब्जा करने वालों सहित अवैध होर्डिंग, चबूतरे, शेड पर निगम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। सिर्फ इंदिरा मार्केट, स्टेशन क्षेत्र में दो सौ से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। इससे पहले महाराजा चौक, पोटिया रोड और बोरसी रोड में भी दर्जनों लोगों के यहां कार्रवाई हुई थी।
दुर्ग निगम के प्रशिक्षु आयुक्त IAS लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में रोज कार्रवाई हो रही है। सुबह से कार्रवाई कर अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। दुकानों के बाहर व्यापारियों द्वारा बेजा बनाए गए निर्माण को भी ढहाया जा रहा है। इसमें शेड, चबूतरे, सीड़ी व अन्य निर्माण को तोड़ा जा रहा है।
दुर्ग नगर निगम द्वारा शहर के मेन मार्केट इंद्रिरा मार्केट में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इससे पहले बोरसी, महाराजा चौक क्षेत्र से सैकड़ों दुकान के बाहर अतिक्रमण को हटाने के बाद फिर से निगम अमला बुलडोजर लेकर इंदिरा मार्केट पहुंचा। प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी खुद खड़े होकर कार्रवाई करवा रहे है। इस दौरान निगम अमला इंदिरा मार्केट से लेकर स्टेशन रोड होते हुए अग्रेसन चौक से लगभग दो सौ से अधिक स्थानों से अतिक्रमण व बेजा कब्जा हटाया गया।
इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। कार्यवाही के मौके पर सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उप अभियंता विनोद मांझी, जनसंपर्क अधिकारी थानसिंह यादव, भुवनदास साहू, ईश्वर वर्मा शशिकान्त यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
ट्रैफिक करना है सुव्यवस्थित
निगम के अधिकारियों ने कहा कि शहर के मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट को सुव्यवस्थित और यहां ट्रैफिक सुगम बनाने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक में बाधा पहुंचाने वालों सहित अतिक्रमण करने वालों को पहले समझाइश दी गई थी, नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
कब्जेदारों ने फिर सजाया टेबल
मार्केट क्षेत्र से पूर्व में हटाए गए कब्जेदारों द्वारा फिर बाहर टेबल लगाय लिया गया, जिन्हें अधिकारियों ने समझाइश दी। निगम की टीम लगातार मॉनीटरिंग करती रही। आज की कार्रवाई में दो बुलडोजर और दो डंपर लगाए गए थे।
Administration action in Durg, Administration bulldozer running, Administration bulldozer running in Durg, Bulldozer of administration running in Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Durg Municipal Corporation, Durg Municipal Corporation is taking action against occupants Municipal Corporation Durg, durg news, Municipal Corporation, urban body