SAKTI. सक्ती में आज एक हृदय विदारक घटना हो गई। बाराद्वार नगर पंचायत के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता की बेटी को कंटेनर ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना नेशनल हाइवे पर हुई। हादसे के बाद लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर जमकर पीटा। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।


नगर पंचायत बाराद्वार के पूर्व कांग्रेस पार्षद कैलाश प्रसाद भैना की 14 साल की बेटी रागिनी गुरुवार को घर का सामान लेने के लिए स्कूटी से निकली थी। जब रागिनी नेशनल हाइवे 49 पर पहुंची तो सामने से आ रहे कंटेनर ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। रागिनी के स्कूटी से गिरने के बाद कंटेनर का पहिया उसके सिर से होकर गुजर गया। इसके चलते रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई। यह डरावना नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग भड़क गए।
भीड़ का रुख देखकर चालक ने कंटेनर छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया।

https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8







आठवीं में पढ़ती थी रागिनी






























