DURG. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा स्टील प्लांट भिलाई शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपए देगा। इससे भिलाई शहरी क्षेत्र के रिसाली नगर निगम से लेकर रिसाली नगर निगम सहित शहर के अन्य भागों में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।
एशिया की सबसे बड़ी कंपनी के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के 40 करोड़ रुपए से भिलाई संवरेगा। सीएसआर और अन्य माध्यम से दुर्ग जिले की नगरीय निकायों में BSP विकास कार्य कराएगा। दुर्ग कलेक्टर ने बैठक में BSP के अधिकारियों से चर्चा में यह बातें कही और निर्देश भी दिया।







बैठक में भिलाई नगर निगम के आयुक्त रोहित व्यास, रिसाली नगर निगम के आयुक्त आशीष देवांगन, बीएसपी से पर्सनल एडमिनिस्ट्रेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमएम.गागरे, टाउन सर्विसेज एंड सीएसआर के सीजीएम एसडी.नंदनवार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निकासी जल का कराए ट्रीटमेंट




























