DELHI. देश की राजधानी दिल्ली में आज से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज हो चुका है। यह मेला 14 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा। दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले मेले में छत्तीसगढ़ का पवेलियन भी सजकर तैयार हो चुका है।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आज से शुभारंभ हो चुका है। इस बार मेले की थीम ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल’ पर आधारित छत्तीसगढ़ के पवेलियन को भी शादार ढंग से सजाया गया है। सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर ने छत्तीसगढ़ के पवेलियन का शुभारंभ किया।
14 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 29 राज्यों सहित सभी केंद्र शासित प्रदेश हिस्सा ले रहे है। मेले में सभी राज्य अपनी प्रगति के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र की विशेषता के अनुसार राज्यों के औद्योगिक, कृषि और हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।
फर्स्ट फ्लोर में सजा है छत्तीसगढ़ का पवेलियन
इस साल फर्स्ट फ्लोर के हॉल नंबर-2 पर छत्तीसगढ़ का पवेलियन तैयार किया गया है। यहां तीन सौ वर्गफुट के एरिए में प्रदर्शन के लिए कुल 12 स्टॉल लगाया गया है। ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल’ की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, स्वयं सहायता समूह, हैंडलूम, हस्तशिल्प, हर्बल, कृषि विभाग आदि के स्टॉल को भी यहां बेहतर ढंग से सजाया गया है।
मनाएंगे राज्य सांस्कृतिक दिवस
यहां 21 नवंबर को राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जाएगा, जिसमें प्रदेश की समृद्ध लोक कला और संस्कृति का प्रदेश के लोक कलाकार प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश की संस्कृति के अनुरूप यहां के कलाकार कलाओं को बेहतर तरीके से प्रस्तुति देंगे।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया। आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित इस मेले में अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिलेगी।
इस बार मेला 73 हजार वर्गमीटर में नए आधुनिक प्रदर्शनी हॉल में आयोजित किया गया है, जो काफी खूबसूरत है। इस बार देश और विदेश से तीन हजार से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। पार्टनर स्टेट जहां बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र है वहीं फोकस स्टेट केरल और उत्तरप्रदेश है। 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले व्यापार मेले में शुरुआती पांच दिन यानि व्यापारी दर्शकों के लिए जबकि बाकी नौ दिन आम जनता के लिए रहेंगे।
Chhattisgarh's pavilion decorated in Delhi's international trade fair, Chhattisgarhia culture, Chhattisgarhia culture will be seen in international trade fair, delhi, international trade fair, International trade fair decorated in Delhi, International Trade Fair held at Pragati Maidan, tirandaj news, tirandaj.com