RAIPUR. छत्तीसगढ़ उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर NQAS (National Quality Assurance Standard) सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला देश का चौथा प्रदेश बन गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दुर्ग जिला स्थित पाटन ब्लॉक अंतर्गत अमलेश्वर और रायपुर जिले के निसदा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण और मूल्याकंन के बाद NQAS प्रमाण-पत्र जारी किया है।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक राज्य के 57 शासकीय अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र हासिल हो चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सेवाओं के मूल्यांकन में अमलेश्वर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र को 94 फीसदी और निसदा को 93 फीसदी नंबर हासिल हुए हैं। दोनों ही स्वास्थ्य केंद्रों का इस वर्ष जुलाई में केंद्रीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया था।
इन 12 मानकों पर हुआ मूल्यांकन
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केन्द्रों का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन 12 मानकों के आधार पर किया जाता है। इसके लिए संस्था द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, चिकित्सकीय सुविधाएं, क्लिनिकल सर्विसेस, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे कई मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
57 अस्पतालों को मिल चुका है प्रमाण-पत्र
प्रदेश के कुल 57 अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्राप्त हो चुका है। इनमें दस जिला अस्पताल, सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,12 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।
Amleshwar Health and Wellness Center certified by Central Government, Central Government, Central Government certified health centers of Chhattisgarh, CG CMO, Chhattisgarh CMO, Chhattisgarh Health Department, Chief Minister Bhupesh Baghel, Durg Patan, Nisda Health Center certified by Central Government Chhattisgarh becomes fourth state to be certified, Patan, State Government of Chhattisgarh