BHILAI. बीएसपी के नगर सेवा विभाग ने आज कब्जेदारों के अरमानों पर पानी फेर दिया। रुआबांधा में संयंत्र की जमीन पर कब्जाकर बनाए जा रहे मकानों को नगर सेवा विभाग की टीम ने सील कर दिया। इस कार्रवाई से कब्जेदारों के गृह प्रवेश के अरमानों पर पानी फिर गया।
नगर सेवा विभाग के अनुसार शकील अहमद, प्यारू, मोहम्मद कुरैशी एवं वंदना पुरानिक द्वारा बीएसपी की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा था। यह जमीन सरकारी हायर सेकण्डरी स्कूल रूआबॉधा भिलाई के सामने स्थित है। बीएसपी प्रबंधन ने संपदा न्यायालय से भूमि पर अवैध रूप से काबिज लोगों के खिलाफ डिक्री आदेश मिलने के बाद बेदखली की कार्यवाही शुरू की।
न्यायालय द्वारा प्रवर्तन विभाग को इस कार्यवाही के लिए अधिकृत किया गया था। इसके बाद गुरुवार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, नगर पालिक निगम की टीम मौके पर पहुंची। यहां टीम ने सभी के कब्जे हटा दिए। बता दें कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा दीपावली के समय सभी कब्जाधारियों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था। इसके बाज कब्जेदारों ने प्रबंधन से दस दिन का समय मांगा था।
गुरुवार को तीन अवैध कब्जेदारों के निर्माण कार्य को सील कर दिया गया। जबकि मोहम्मद कुरैशी द्वारा किए गए कब्जा को उच्च न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण छोड़ दिया गया। कब्जेदारों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की उपस्थिति और प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों के सामने उनकी नहीं चली।