TIRANDAJ DESK. बॉस और कर्मचारी की नोकझोक के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेंकिन देश के आर्थिक राजधानी मुंबई से एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें कर्मचारी जब बॉस के पास अपना इस्तीफा देने गया, तो बॉस ने मेज पर पड़े टेबल घड़ी से कर्मचारी का सिर फोड़ दिया।

मामला मुंबई के बोरीवली क्षेत्र का है। यहां 30 वर्षीय आनंद एक बीमा कंपनी में काम करते थे। वह अपने इस्तीफे का लेटर लेकर अपने बॉस अमित के पास गए, पर अमित ने इस्तीफा एक्सेप्ट करने से मना कर दिया। इससे आनंद गुस्सा हो गया और बॉस से पूछा “बॉस, व्हाट इज़ दिस?” फिर दोनों के बीच जमकर बहस हुई, बात हाथापाई तक आ पहुंची। इसी दौरान बॉस ने मेज पर पड़ी टेबल घड़ी को अमित के सिर पर मार दिया।

रिलीविंग लेटर भी देने से किया इंकार
अमित ने आनंद का इस्तीफा मंजूर ना करने के साथ ही आनंद को रिलीविंग लेटर देने से मना कर दिया। इसके वजह से वह दूसरे कंपनी में काम करने के लिए अप्लाई भी नहीं कर सकता था। आनंद अपने बॉस के पास रिलीविंग लेटर लेने गया था। जिसे बॉस ने देने से जैसे ही मना किया, दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, और हाथापाई के दौरान बॉस ने आनंद के सिर पर टेबल घड़ी मार दी। इस वजह से आनंद घायल हो गया।

2 महीने पहले ही छोड़ दी थी नौकरी
आनंद ने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए FIR में पुलिस को बताया है कि वह 2 महीने पहले ही नौकरी छोड़ चूका था। लेकिन बॉस ने इस्तीफा लेने से मना करने के साथ रिलीविंग लेटर देने से भी मना कर रहा था। इससे आनंद बहुत निराश था। अमित ने पहले आनंद का कॉलर पकड़ा, और फिर सिर पर टेबल घड़ी से हमला कर दिया।

नहीं है ज्यादा बड़ा मामला
पुलिस ने कहा कि आनंद के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। लेकिन ज्यादा बड़ा मामला नहीं होने की वजह से अमित को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि उसे थाने से ही जमानत दे दी गई है।





































