Tirandaj.com क्रिकेट की दीवानगी भारत सहित दुनिया भर में सिर चढ़कर बोलती है। वहीं क्रिकेट की दीवानों के लिए टी-ट्वेंटी सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट्स में से एक है। इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप पर हर क्रिकेट प्रेमी की नजर होती है। इस वर्ष भी T20 क्रिकेट का वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। आगामी 13 नवंबर को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। इसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आपस में भिड़ेंगी। वहीं 30 साल पहले हुए वर्ल्ड कप के फाइनल और 13 तारीख को होने जा रहे फाइनल में कई समानताएं है।
टी-ट्वेंटी (T20) क्रिकेट फॉर्मेट का वर्ल्ड कप इस समय चल रहा है। इसका फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। वहीं ठीक 30 साल पहले हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भी ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में ही हुआ था। वहीं वर्ष 2022 में फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ही होगा। जबकि वर्ष 1992 का फाइनल मैच भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला गया था। 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम की टक्कर होगी। वहीं 1992 के फाइनल मुकाबले में भी इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम ही आपस में भिड़ी थी।
पाकिस्तान ने मारी थी बाजी
तब यह टूर्नामेंट 22 फरवरी 1992 से शुरू होकर 25 मार्च 1992 तक खेली गई थी। इसमें इंडिया सहित कुल नौ टीमों ने भाग लिया था। क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप फाइनल का मुख्य मुकाबला 25 मार्च 1992 को मेलबर्न में खेला गया था। इसमें पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 249 रन बनाए थे। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए इग्लैंड की टीम ने 49.2 ओवर में 227 रन पर ही ढेर हो गई थी और खिताब पाकिस्तान के नाम हो गया था।
Australia Cricket, BCCI, Board of Control for Cricket in India, Cricket, cricket world cup, england cricket, final match, icc cricket world cup, icc cricket world cup final, icc t20 world cup, india cricket team, Indian Team, Melbourne Cricket Ground, pakistan cricket, t20 cricket world cup final between which team, T20WorldCup2022, T20WorldCup2022 Live, T20WorldCup2022 Schedule, T20WorldCup2022 Team List