NEW DELHI. श्रद्धा वॉकर की जघन्य हत्या और बर्बरता से उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े करके जंगल में फेंक देने की खबर ने पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जिस प्यार की खातिर श्रद्धा ने अपने परिवार के लोगों से नाता तोड़ा, घर-परिवार और माता-पिता को छोड़ा। वह प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला वास्तव में श्रद्धा से शादी करना ही नहीं चाहता था। इसी बात को लेकर 18 मई को दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आफताब ने श्रद्धा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी पूनावाला ने बताया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसकी लाश को टुकड़ों में काटने का आइडिया उसे अमेरिकी क्राइम टीवी सीरिज “डेक्सटर” से मिला था। इसी के बाद उसने लाश को काटने के लिए तेजधारी आरी खरीदी और लाश को छिपाने के लिए लोकल मार्केट से फ्रिज खरीदा था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी शेफ की ट्रेनिंग ले चुका था, लिहाजा उसे पता था कि लाश को कैसे काटना है। पुलिस ने बताया आरोपी आफताब ने शातिराना अंदाज में प्लान बनाया था कि लाश के किस हिस्से को पहले निपटाना है। वह जानता था कि शव का कौन सा हिस्सा जल्दी सड़ने लगेगा।
लिहाजा, उसने करीब 15-16 दिनों में पहले सड़ने वाले अंगों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया। हर अंग को अलग इलाके में फेंका गया, ताकि किसी को हत्याकांड का पता न चले।
https://chat.whatsapp.com/GvcbQM0bymuDwkhzeQpj8d
हुआ भी ऐसा ही। हत्याकांड के छह महीने बाद तक किसी को कुछ भी पता नहीं चला। अगर श्रद्धा अपने पुराने दोस्तों के साथ भी परिवार की तरह कॉन्टेक्ट तोड़ लेती, तो शायद यह कहानी हमेश के लिए राज बनकर रह जाती। मगर, दोस्त लक्ष्मण नाडार ने श्रद्धा के पिता से कहा कि पिछले दो महीनों से न तो श्रद्धा से बात हो रही है, न उसने किसी मैसेज का रिप्लाई दिया है और न ही वह सोशल मीडिया में एक्टिव है।
इसके बाद श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी आफताब से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ। उसने पुलिस को कहानियां सुनाई कि श्रद्धा उससे झगड़ा करने के बाद 18 मई को घर और उसे छोड़कर चली गई है। पुलिस ने उसके फ्लैट की तलाशी भी ली, लेकिन वहां भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
हालांकि, हर बार पूछताछ में आफताब के बयान संदेह पैदा करते थे कि वह कुछ छिपा रहा है। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की निशानदेही पर पहचान करने के बाद श्रद्धा की लाश के 16 अवशेष मिले हैं। मगर, मामला करीब छह महीने पुराना हो चुका है। लिहाजा, फॉरेंसिक जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि वे पीड़िता के हैं या नहीं?
aftab ameen poonawala, aftab case, aftab chopped shraddha dead body in house, American crime series Dexter, delhi police, mumbai maharashtra girl, palghar girl murdered in delhi, shraddha brutal murder case, shraddha family, shraddha father, shraddha house, shraddha lover, shraddha murder in delhi, tirandaj news