BHILAI. दिल तो बच्चा है जी,, थोड़ा कच्चा है जी,,, के गीत के बोल को ट्विनसिटी के बुजुर्गो जनों ने सच कर दिखाया। सियान महोत्सव 2023 के गरिमामई समापन समारोह के अवसर पर कालीबाड़ी मैदान वैशाली नगर में बीते दिनों से चल रहे 6 दिवसीय सियान महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तोर पर बीएसपी के पूर्व सीईओ विनोद अरोरा, बृजमोहन सिंह, डॉ एमएस द्विवेदी उपस्थित रहे। वहीं सियान महोत्सव का आयोजन वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा के साथ पूर्व पार्षद ललित मोहन द्वारा किया गया था।

tirandaj.com और khana khazana का क्विज में शामिल होकर पायें डिनर की तो स्पेशल थाली।