
November 23, 2022
0 Comment
दुबई की ये 100 मंजिला ‘हाइपरटॉवर’ बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत… होंगी ये लग्जरी सुविधाएं
by Vikas Mishra
DUBAI. गगनचुंबी इमारतों में रहने का लुत्फ ही अलग है। इसकी छत से पूरे शहर का नजारा आसानी से दिख जाता है। अब दुबई में एक नई गगनचुंबी इमारत दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत बनने के लिए तैयार है। इमारत का निर्माण अमीराती प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी बिंगहट्टी और घड़ी बनाने वाली जैकब एंड कंपनी... Read More







दोनों कंपनियों ने मंगलवार को इमारत के डिजाइन को सार्वजनिक किया। डेवलपर्स ने एक संयुक्त बयान में कहा कि “हमारा लक्ष्य दुनिया में सबसे ऊंचे आवासीय घरों में से एक का निर्माण करना है।” टावर में 100 फ्लोर होंगे। यह दुनिया की सबसे ऊंची आवासीय इमारत के रिकॉर्ड से दो मंजिल ऊंची होगी।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रिकॉर्ड फिलहाल मैनहट्टन में 57वीं स्ट्रीट पर सेंट्रल पार्क टावर के पास है। द ‘हाइपरटॉवर’ के डेवलपर्स के अनुसार, यह मैनहट्टन की सबसे ऊंची इमारत, 472 मीटर ऊंची होगी।
इस इमारत की दूसरी खास बात यह होगी कि इसके ऊपरी हिस्से पर हीरे के आकार की आकृति बनी होगी। सुविधाओं की बात करें तो द पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक कंसीयज टीम होगी जो अ ला कार्टे सर्विस देगी। इसमें बॉडीगार्ड की सेवाएं होंगी, ड्राइवर उपलब्ध होगा और प्राइवेट शेफ भी उपलब्ध होगा. इन्फिनिटी पूल और एक लाउंज क्षेत्र के साथ एक “अनन्य निजी क्लब” बनाने की भी योजना है।
यह बिल्डिंग बिजनेस बे के बीच में बनेगी, जो कि दुबई का वित्तीय जिला है। इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर पांच पेंटहाउस भी बनाए जाएंगे, जो सबसे “शानदार और अलग” होंगे. इस भवन के निर्माण की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन इससे पहले ही इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।





























