TIRANDAJ DESK. अगर हमें किसी के साथ मूवी शेयर करना हो तो हम में से ज्यादातर लोग टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हैं। टेलीग्राम एक ऐसा ऐप है जिसमें चैटिंग के साथ ही डाटा शेयरिंग, टेलीग्राम चैनल बनाना, फिल्म एक दूसरे के साथ साझा करना शामिल है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो टेलीग्राम का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं. अगर किसी को फिल्म भेजना चाहते हों वह भी बिना टेलीग्राम के तो इसके लिए WhatsApp का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp से किसी को फिल्म भेजने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप स्टोर से WhatsApp बीटा वर्जन डाउनलोड करें। साथ ही आपको बता दे की बीटा वर्जन में कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध है जो इसके सामान्य वर्जन में नहीं है। आप बीटा वर्जन की मदद से 2GB तक की मूवी एक साथ किसी को भी भेज सकते हैं। वहीं अगर स्मार्टफोन में नंबर सेव नहीं हो तो ऐसे में आप सबसे पहले चैट में जाकर उसका नंबर सेव करें। फिर नंबर सेव करने के बाद बहुत ही आसानी से फिल्म, डोकोमेंट या फिर तस्वीरें भेज सकते हैं।

ऐसा होगा प्रोसेस
सबसे पहले बीटा वर्जन से फिल्म भेजने के लिए अपने WhatsApp में जाएं, फिर नीचे अटैचमेंट पर क्लिक करें, इसके बाद यहां आपको 6 विकल्प देखने को मिलेंगे WhatsApp camera, gallery, audio, location, photos और documents, इसके बाद इन विकल्पों में से डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें और फिर फाइल मैनेजर से उस फिल्म को सिलेक्ट करें जिसे आप भेजना चाहते हो, इसके कुछ समय बाद एमकेवी (MKV) फॉरमैट में वह फिल्म सेंड हो जाएगी।

Whatsapp Beta में है कुछ ऐसी खासियत
Whatsapp के बीटा वर्जन में आपको कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो सामान्य WhatsApp से बिल्कुल अलग है। इससे आपको see at once का option भी मिलता है, इस फीचर्स के जरिए आप केवल एक बार देखने के लिए तस्वीरें और वीडियो भेज सकते हैं। हालांकि, यह फीचर सामान्य वर्जन में भी है। वहीं बीटा वर्जन की बात करें तो इसमें अगर कोई आपकी भेजी तस्वीर की स्क्रीनशॉट लेगा तो इसकी जानकारी आपको तुरंत मिल जाएगी।








































