KOLKATA. कोलकाता से करीब 35 किलोमीटर उत्तर में बैरकपुर के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां देशी बम फटने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई और 10 साल का एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे देशी बम को गेंद समझकर उसके साथ खेल रहे थे, तभी विस्फोट हुआ। घायल बच्चे को पहले भाटपारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कोलकाता के कलकत्ता मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बाद में, पुलिस और राज्य आपराधिक जांच विभाग के बम निरोधक दस्ते ने उसी स्थान से एक और बिना फटा बम बरामद किया। बम रेलवे ट्रैक के किनारे एक झाड़ी में छिपाए गए थे। राजकीय रेलवे पुलिस नैहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “घटना मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे से सात बजे के बीच की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बम विस्फोट के समय दो बच्चे खेल रहे थे। उसने बम को गेंद समझ लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।”
घायल लड़के की दादी ने कहा, “मेरा पोता सुबह उठा और रेलवे ट्रैक के किनारे खेलने चला गया। सोमवार की रात को काली पूजा थी, इसलिए वह और उसके दोस्त यह पता सड़कों पर ढूंढ़ रहे थे कि कहीं बिना फटे हुए पटाखे मिल जाएं। इस दौरान यह विस्फोट में उनका हाथ फट गया।”
बताते चलें कि बैरकपुर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित काकीनाडा, भाटपारा और जगतदल जैसे कई इलाके पिछले दिनों टीएमसी और बीजेपी के बीच राजनीतिक झड़प को लेकर चर्चा में रहे हैं। बैरकपुर के सांसद और पूर्व राज्य भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह इस साल की शुरुआत में टीएमसी में शामिल हुए थे। वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। सितंबर 2021 में सिंह के घर पर बम भी फेंके गए थे। उनके करीबी मनीष शुक्ला की अक्टूबर 2020 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
भाजपा ने मंगलवार की घटना को लेकर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “पूरे पश्चिम बंगाल में कोई भी बम और अन्य हथियार पा सकता है। कभी ये हथियार बिहार के मुंगेर में बनते थे, लेकिन अब यहीं बनते हैं। इन सभी का इस्तेमाल 2023 के पंचायत चुनाव के दौरान विपक्ष को चुप कराने के लिए किया जाएगा। यह साबित करता है कि चुनाव कितना खूनी हो सकता है।”






































