SIDHI. बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने पर दो पहिया वाहन चालकों का चालान करते हुए तो आपने कई बार देखा होगा। ऐसे में पुलिस से बचन के लिए लोग वहां से गाड़ी को मोड़ लेते हैं या भागने की कोशिश करते दिखते हैं। मगर, क्या आपने किसी सब्जी बेचने वाले को हेलमेट लगाए हुए देखा है। अगर नहीं, तो यह वीडियो जरूर देखिए।
मध्य प्रदेश में चालान कटने के डर से सीधी में एक युवक ठेले पर सब्जी बेचने के दौरान हेलमेट पहने घूम रहा था। युवक का वीडियो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
पुलिसकर्मियों ने ही शूट किया वीडियो
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को पुलिस ने ही शूट किया है। इस वीडियो को सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘डर नहीं, जागरूकता की जरूरत है।’ बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने कलेक्ट्रेट के पास चेकिंग अभियान चलाया था।
डर नहीं.. जागरूकता चाहिए..! pic.twitter.com/Lehme6zd6p
— Bhagwat Prasad Pandey (@bhagwat__pandey) October 8, 2022
इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों और यातायात नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा था। उसी समय यह सब्जी वाला भी उसी रास्ते से गुजर रहा था। उसे डर था कि अगर उसने हेलमेट नहीं पहना, तो पुलिस उसका चालान भी काट देगी। इसलिए उसने यह हेलमेट दूसरे व्यक्ति से लिया और पहन लिया।
जानिए पुलिसकर्मियों से क्या बोला सब्जी वाला
सड़क पर हेलमेट पहने ठेला चला रहे इस शख्स को देख पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने इस शख्स से बात की, जिसे सुनकर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे। युवक पुलिसकर्मियों को बताता है कि उसे रास्ते में पता चला कि आगे पुलिस चेकिंग चल रही है। हेलमेट नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है।
उसे लगा कि हेलमेट न पहनने पर भी उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने ठेला चलाने वाले युवक को समझाया कि यह हेलमेट उसके लिए नहीं बल्कि दोपहिया वाहन चलाने वालों के लिए जरूरी है। वैसे भी उसके पास तो चार पहिया है, जिसमें हेलमेट की नहीं सीट बेल्ट की जरूरत होती है। मगर, उसके चार पहिया में तो सीट बेल्ट का बी काम नहीं है।