BHILAI. शनिवार दोपहर तीन बजे एक महिला पुरानी भिलाई थाना (भिलाई-3) पहुंची और लूट की शिकायत दर्ज करवाई। व्याकुल अवस्था में पहुंचीं महिला ने कहा कि बाइक सवार लुटेरों ने उसके बैग से करीब साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल पुलिस भी मुस्तैद हो गई। दो घंटे के भीतर पुलिस अधीक्षक (SP), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) से लेकर पुलिस के आला अफसर पहुंच गए। शिकायतकर्ता महिला से पूछताछ हुई। तत्काल पुलिस कप्तान टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। महिला की शिकायत संदिग्ध लगी। पुलिस ने कई एंगल से महिला से पूछताछ किया तो मामला झूठा निकला।

दुर्ग पद्मनाभपुर के एरावत परिसर (LIC ऑफिस के पास) निवासी भावना राठौर (28) पति भूपेंद्र राठौर द्वारा पुरानी भिलाई थाने में दर्ज करवाई शिकायत गलत निकली। महिला की शिकायत अनुसार वो ग्राम सोमनी से आ रही थीं तभी पुरैना चौक रोड के पास दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उसके बैग से पैसे छीनकर भाग गए। महिला ने कहा कि वह बीसी के करीब 4.45 लाख रुपए देने जा रही थी। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और जांच आरंभ किया। पुलिस ने उस मार्ग के CCTV फुटेल को खंगाला तो महिला के पास बैग दिखा ही नहीं। पुलिस को महिला की रिपोर्ट पर संदेह हुआ।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि महिला की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) को खंगाला गया तो पता चला कि महिला की रिपोर्ट और साक्ष्य में विरोधाभास था। क्योंकि महिला के पास बैग था ही नहीं और महिला ने शिकायत में बैग से पैसे लूटने की शिकायत की थी। वहीं महिला फोन पर जिस व्यक्ति से लगातार संपर्क में थी उससे पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो पाया। महिला के साथ उसका रिसाली निवासी मित्र टार्जन बंजारे (36) पिता जेआर.बंजारे की संलिप्तता का खुलासा हुआ। पुलिस ने कहा कि दोनों ने मिलकर पुलिस को गुमराह किया है।

महिला ने क्यों खेला खेल, जानिए
SP डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि दरअसल महिला को बीसी के पैसों की देनदारी थी और महिला के पास पैसे थे नहीं। इसलिए उसने यह कहानी गढ़ी। तकनीकी पक्ष, CDR और फिर कड़ाई से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले का खुलासा कर पाई। पुलिस ने सिर्फ चार घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर बड़ी सफलता पाई। पुरानी भिलाई के थानेदार (TI) मनीष शर्मा ने बताया कि तीन बजे रिपोर्ट दर्ज हुई। पांच बजे हमारे उच्चाधिकारी क्षेत्र में आए और करीब सात बजे सभी घटनास्थल पर पहुंचे तो कहानी कुछ और महिला की शिकायत और कुछ निकली। करीब चार घंटे में ही पुलिस ने मामले की तहकीकात कर खुलासा कर दिया।



































