SURAJPUR. प्रदेश के सूरजपुर जिले के एक सरकारी स्कूल की छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें छात्राएं एक शिक्षक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहीं हैं। एक छात्रा तो ये भी कह रही है कि सर ने गांजा पीकर उसकी पिटाई की।
मामला सूरजपुर जिले में प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोझा के शासकीय हाई स्कूल का है। यहां के एक शिक्षक पर इसी विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ अभद्रपूर्ण व्यवहार करने की बात सामने आ रही है। घटना का खुलासा सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो से हुआ है। इसमें पीड़ित छात्रा अपनी आप-बीती सुना रही है। वहीं आस पास मौजूद अन्य विद्यार्थी भी उसकी बातों पर सहमति जताते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में पीड़ित बच्ची ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पानी पीने गई हुई थी। तभी गांव के ही एक विक्षिप्त द्वारा उसे दौड़ाया गया। इससे डरकर वह कक्षा 10 के भीतर चली गई। यहां शिक्षक विजय मिश्रा पहले से मौजूद थे। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक बिना कुछ पूछे छात्रा के लिए बेशर्म, बेहाया जैसे शब्दों का प्रयोग करने लगे और कान पकड़कर मारने लगे। इसके बाद बच्ची को धमकी भी दी कि जाओ और प्रिंसिपल को जो बताना है बता दो।
सूरजपुर में छात्राओं ने लगाए गुरुजी पर दुर्व्यवहार के आरोप@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @CG_Police @SURAJPUR_POLICE @SurajpurDist @SchoolEduCgGov @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/3tJqwVhX9l
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 19, 2022