BHILAI. भिलाई में tirandaj.com और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा आया त्योहार चलो बाज़ार का मुहिम चलाई जा रही है। इसमें ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी के नुकसान के साथ ही ऑफलाइन बाज़ारों में आकर खरीदारी करने के फायदे भी बताए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत रोजाना भिलाई के बाज़ारों में अलग-अलग जगह जाकर ग्राहकों को स्थानीय बाज़ार के फायदे भी बताए जा रहे हैं। इस दौरान ग्राहकों को मिठाई खिलाई जा रही है और आकर्षक तोहफे भी दिए जा रहे हैं।

आया त्योहार चलो बाजार अभियान के तहत बीते शाम पावर हाउस मार्केट में 3 जगहों पर ग्राहकों को जागरूक करने का प्रयास छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा किया गया। आया त्योहार चलो बाजार का कार्यक्रम शाम 05:00 बजे प्रेम स्टोर्स लिंक रोड के सामने किया गया।

इसके बाद शाम 06:00 बजे जनता बूट हाउस के सामने और शाम 07:00 बजे से जवाहर मार्केट पॉवर हाउस में यह कार्यक्रम किया गया। इसमें बाज़ार आने वाले लोगों से यह सवाल भी पूछा गया कि ऑफलाइन मार्केटिंग के फायदे क्या हैं जो आपको ऑनलाइन मार्केटिंग करने से नहीं मिलते हैं। ऐसे ही सवालों के जवाब देने वाले बहुत से ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिए गए।

आज होगा यहां कार्यक्रम
आया त्यौहार चलो बाज़ार का कार्यक्रम आज शाम 05:00 बजे भिलाई-3 में किया जाएगा। तो अगर आपको भी आसान से सवालों के जवाब देकर आकर्षक उपहार प्राप्त करना है और ऑफलाइन खरीदी को बढ़ावा देने में इनका सहयोग करना है। तो आज शाम 05:00 बजे पहुँच जाइए भिलाई-3 और आया त्यौहार चलो बाजार के कार्यक्रम में शामिल हो जाइए।





































