TIRANDAJ DESK. शादी के लिए हर कोई अच्छा दूल्हा या दुल्हन चाहता है। इसके लिए लोग विज्ञापन भी देते हैं। मगर, इन दिनों एक ऐसा विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे। इसमें पार्टनर के होने के लिए अजीबोगरीब शर्तें रखी गई हैं।
कुछ और विचित्र शर्तें रखी गईं हैं। शर्तों में कहा गया है कि पार्टनर के दो से ज्यादा भाई-बहन नहीं होने चाहिए। सालाना सैलरी 30 लाख रुपए से कम नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही पार्टनर की हाइट 5.7 से 6 फीट के बीच होनी चाहिए।
पढ़ाई के लिए भी रखीं शर्तें
इतना ही नहीं पढ़ाई के लिए भी शर्तें रखी गई हैं। उदाहरण के लिए, यदि कोई IIT है, तो उसके पास शीर्ष पांच कॉलेज भी होने चाहिए। अगर एनआईटी हैं तो उसमें भी कुछ चुनिंदा कॉलेज होने चाहिए। जिनके नाम का भी विज्ञापन में जिक्र किया गया है।
इसी तरह अगर होने वाले दूल्हे के पास MBA की डिग्री है, तो वो टॉप कॉलेज से ही होनी चाहिए। नौकरी का स्थान दिल्ली-एनसीआर होना चाहिए। ट्विटर पर वायरल हो रहे इस विज्ञापन को @RetardedHurt नाम की आईडी से शेयर किया गया है।
विज्ञापन के अंत में यह भी उल्लेख किया जाना चाहिए कि व्यक्ति को जाति से संबंधित होना चाहिए। जिसमें अग्रवाल जाति और गैर मांगलिक की बात भी कही गई है। अब इतने नियम और शर्तों के साथ दूल्हा मिल भी जाएगा, तो सवाल यह है कि वह दहेज कितना मांगेगा।
https://twitter.com/RetardedHurt/status/1581994148521205760/photo/1
demand for marriage, demands for bride, demands for groom, groom have salary 30 lakhs, marriage proposal, studying in IIT, Surprising advertisment of marriage, tirandaj news, tirandaj.com, viral marriage advertisement, viral News, दुल्हन की मांग, दूल्हे की मांग, वायरल खबर, शादी का प्रस्ताव, शादी का विज्ञापन वायरल