TIRANDAJ DESK. शिमला भारत का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। और यहां चलने वाली टॉय ट्रेन पर्यटक को काफी आकर्षित करता है। लेकिन तमिलनाडु में चलने वाली एक ऐसी ही ट्रेन इस समय चर्चा में है। सरकारी वेबसाइट के अनुसार, मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरि पैसेंजर ट्रेन भारत में चलने वाली सबसे धीमी ट्रेन है, जो केव ल 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। अगर भारत में चलने वाली सबसे तेज ट्रेन से इसकी तुलना की जाय तो लगभग यह 16 गुना धीमी है। इस हिसाब से ट्रेन की रफ्तार किसी साइकिल की रफ्तार से भी धीमी है। इस ट्रेन को 46 किमी की दूरी तय करने में लगभग पांच घंटे का समय लगता है। पहाड़ी इलाका होना भी एक प्रमुख कारण है।







जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 46 किलोमीटर की यात्रा के दौरान कई सुरंगों और 100 से अधिक पुलों से होकर गुजरती है। इस राइड को पथरीला इलाका, खड्डे, चाय के बागान और घने जंगलों वाली पहाड़ियां और भी खूबसूरत बना देते हैं। इसमें मेट्टुपालयम से कुन्नूर तक सबसे शानदार दृश्य देखने को मिलते हैं। मेट्टुपालयम से ऊटी के बीच नीलगिरि माउंटेन रेलवे डेली सर्विस संचालित करता है। यह ट्रेन मेट्टुपालयम से सुबह 7.10 बजे चलती हैं और दोपहर 12 बजे ऊटी पहुंचती हैं। वहीं दोपहर 2 बजे ट्रेन ऊटी से शुरू होकर शाम 5.35 बजे मेट्टुपालयम पहुंचती है।
यह ट्रेन कुन्नूर, वेलिंगटन, अरवंकाडु, केटी और लवडेल स्टेशन से होकर गुजरती हैं। बैठने के लिए ट्रेन में प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी दोनों की व्यवस्था है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से इस ट्रेन में यात्रा के लिए ऑनलाइन आरक्षण किया जा सकता है। वीएकेन्ड और छुट्टियों में ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या बहुत अधिक होती है।






























