NEW DELHI. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं नमस्ते सुअर जी। चौंक गए न… दरअसल, वह नमस्ते ससुर जी कहना चाहते थे। इस दौरान उनके साथ जानी-मानी रेडियो जॉकी आरजे करिश्मा भी थीं। उन्होंने रबाडा को करेक्ट किया कि सुअर जी नहीं, ससुर जी।

रबाडा ने तुरंत माफी मांगी और कहा- मैं चुम्मा चाहता हूं। आरजे करिश्मा ने एक बार फिर उन्हें बताया कि वह गलत बोल रहे हैं। रबाडा ने हाल ही में मशहूर रेडियो जॉकी आरजे करिश्मा के साथ एक वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत रबाडा के हिंदी में नमस्ते कहने से होती है। इसके बाद वह कहते हैं, “पूर्व हो या पश्चिम, मेरा सास सबसे अच्छी (पूर्व या पश्चिम मेरी सास सबसे अच्छी है)।”

रबाडा भारतीय रेडियो जॉकी आरजे करिश्मा के वीडियो ‘हाउ नॉट इंप्रेस देसी गर्लफ्रेंड पेरेंट्स’ में नजर आए। करिश्मा ने पहले उन्हें सास, फिर ससुर के लिए लाइनें दीं। रबाडा ने सबसे पहले ‘नमस्ते सुअर जी’ कहा, उनके कहने का मतलब ‘नमस्ते ससुर’ था। हालांकि, करिश्मा उससे उसे सही करने के लिए कहती है और फिर रबाडा उसे माफ करने के लिए कहती है।

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं रबाडा
रबाडा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से वह नाम कमा चुके हैं। रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें आईपीएल के दौरान कई बार हिंदी बोलते देखा गया है।





































