BHILAI. भिलाई पावरहाउस मार्केट एक ऐसा बाजार है, जहां आपको हर सामान मिलेगा। साथ ही यहां सभी सामानों की कीमत भी बहुत कम होती है। इसके बावजूद यहां ग्राहक आने से कतराते थे। अब उनकी परेशानी को दूर करने का यहां उपाय कर दिया गया है। जिससे लोगों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भिलाई का पावरहाउस मार्केट के विषय में कहा जाता है कि इस मार्केट में बच्चे के जन्म से लेकर इंसान की मृत्यु तक का हर सामान मिलता है। यह भिलाई का सबसे पुराना और बड़ा बाजार है। जहां एक ही जगह पर आपको हर सामन मिल जाएगा। इस बाजार की खासियत यह भी है कि यहां हर वस्तु काफी कम दाम में आपको मिल जाएगी। इतनी सब सुविधा होने के बाद भी ग्राहक यहां आने से कतराते थे। क्यूंकि इस बाज़ार में भीड़ तो अधिक होती थी, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में ग्राहकों को अपने गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंता में रहना पड़ता था।

बनी पार्किंग व्यवस्था
लोगों को भिलाई पावरहाउस मार्केट में पार्किंग को लेकर जो समस्या इतने लंबे समय से चली आ रही थी, उसे अब यातायात विभाग और नगर निगम भिलाई के सहयोग से छत्तीसगढ़ चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा दूर कर दिया गया है। पावरहाउस मार्केट में पार्किंग की समस्या को दूर करने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन वह अब तक दूर नहीं हो पाई थी। फिलहाल यहां पार्किंग का बेहतर इंतजाम मार्केट के ठीक सामने बने ओवरब्रिज के नीचे कर दिया गया है। जिससे ग्राहकों को अब पार्किंग की समस्या के चलते मार्केट आने से कतराने की जरुरत नहीं पड़ेगी।







































