TAMILNADU. आप ने फुटबाल के मैदान पर कई बार दोनों टीमों के समर्थकों को आपस में भिड़ते हुए जरूर देखा या सुना होगा। कभी-कभी यह झड़प इतनी बढ़ जाती है कि लोगों की जान तक चली जाती है। लेकिन जेंटलमैन गेम क्रिकेट में ऐसा कम सुनने को मिलता है। लेकिन तमिलनाडु राज्य से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां विराट कोहली के प्रशंसक ने रोहित शर्मा के प्रशंसक की बैट मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि रोहित के फैन ने आरसीबी का मजाक उड़ाते हुए उस पर कमेंट कर दिया था।

जानकारी के अनुसार मामला तमिलनाडु के अरियालुर जिले के पोयूर गांव की है। जहां गुरुवार को गांव के रहने वाले दो दोस्तों बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी बीच नशे में दोनों में खिलाडियों को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि विराट कोहली के फैन ने रोहित शर्मा के फैन की बैट मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि दोनों के बीच बहस विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर हुई थी। उसके दोस्त पी विग्नेश ने कोहली व आरसीबी का मजाक उड़ा दिया था।

पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त साथ शराब पी रहे थे। आरोपी धर्मराज को हकलाने की आदत है। विग्नेश आरसीबी और विराट कोहली का मजाक उड़ाने लगा। उसने आरसीबी टीम की तुलना धर्मराज के हकलाने से कर दी। जिसे सुनकर धर्मराज को गुस्सा आ गया और उसने बोतल से विग्नेश पर पहले हमला कर दिया। और वहां रखे क्रिकेट बैट से उसके सिर पर मारा। इसके बाद विग्नेश को लहूलुहान छोड़ कर धर्मराज मौके से फरार हो गया। अगली सुबह जब विग्नेश की लाश मिली तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस कि जांच से मामले का खुलासा हुआ।







































