BILASPUR. प्रदेश में आरक्षण 58 प्रतिशत तक पहुंच चुका है, जिस पर हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए इसे लेकर जारी की गई अधिसूचना को रद्द कर दिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग यानी सीजीपीएससी ने राज्य प्रशासनिक व पुलिस सेवा के 171 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर प्रक्रिया शुरू कर दी। वर्तमान में साक्षात्कार तो ले लिया है पर परिणाम जारी नहीं हुआ है। इस बीच हाईकोर्ट के समक्ष जवाब पेश करते हुए जीजीपीएससी ने कहा कि अभी वह नजीता घोषित नहीं करेगा। इस बीच अब नाम कटने और लेटलतीफी को लेकर उम्मीदवारों का टेंशन बढ़ गया है। दूसरी ओर, जिन्हें आरक्षण में कटौती के चलते अवसर मिलेगा वे खुश हैं।









































