BHILAI. प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी कार्रवाई के बाद कुछ अधिकारी, कारोबारी और कुछ रसूखदार इन दिनों खूब चर्चा में है। इसमें प्रदेश के कुछ दिग्गज IAS भी चर्चा में है। लेकिन ED की रडार में आने के बाद अफसर तो चर्चा में आए ही है लेकिन एक महोदय की पत्नी भी सुर्खियों हुई है। महोदय की पत्नी ED की कार्रवाइयों से इतर अपनी भारी-भरकम शॉपिंग के कारण सुर्खियां हासिल कर रही है। लाखों रुपयों की शॉपिंग के लिए पैसों का जुगाड़ भी जबर्दस्त ढ़ंग से किया जा रहा है।

दरअसल ED की छापेमारी कार्रवाई का सामना कर रहे अफसर की पत्नी अपनी शॉपिंग को लेकर दुर्ग सहित प्रदेश भर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। चर्चा है कि महोदय की पत्नी दुर्ग में बीते कुछ दिनों से लाखों रुपए की ज्वेलरी खरीद रही है। लेकिन इस बार भी महोदय की पत्नी ने लाखों रुपए की ज्वेलरी की खरीदारी की है और चर्चा तो यहां तक है कि ज्वेलरी खरीदी के लिए पैसों का बंदोबस्त भी जुगाड़ से करवाया जा रहा है। अफसर के रसूख के बूते और महोदय का महिमामंडन करने वालों से ज्लेवरी खरीदी के लाखों रुपए पेमेंट करवाए जा रहे है। अफसर से ED की पूछताछ और उनके ठिकानों पर दबिश से परेशान है लेकिन उनकी पत्नी ज्वेलरी की खरीदी किए जा रही है।

प्रदेश में जोर-शोर से चर्चा है कि महोदय की पत्नी एक-एक बार में 25-25 लाख रुपए तक की ज्वेलरी खरीद रही है। पैसों का भी जबर्दस्त बंदोबस्त हो रहा है, तो भला कोई खरीदी क्यों न करें!

ED के रडार में है कई रसूखदार
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों ED की कार्रवाई लगातार जारी है। इसमें कई प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नामचीन कारोबारियों और कई रसूखदारों पर ED की पैनी नजर है। लगातार छापेमारी कार्रवाई भी की जा रही है। लोगों को पूछताछ और प्रदेश के अलग-अलग ठिकानों में दबिश भी दी जा रही है। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर अधिकारियों सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है।







































