DURG. जिले की पुलिस ऑनलाइन सटोरियों को पकड़ने के लिए इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों में गिरफ्तार किए गए सटोरियों के बताए नामों के आधार पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जाकर छिपे नौ सटोरियों को दबिश देकर पकड़ने में सफलता हासिल की है। जबकि इनका सरगना रिसाली के कारण सिंह को बताया जा रहा है जो अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसी ने सभी को अलग-अलग जगहों पर काम में लगाया है।
दुर्ग और राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के छोटे-बड़े शहरों में इन दिनों आनलाइन सट्टा का कारोबार बड़े पैमाने पर फैला हुआ है। इसके लिए सटोरिए महादेव एप समेत रेड्डी अन्ना और अंबानी आनलाइन सट्टा जैसे एप का सहारा ले रहे हैं। बीते 27 सितंबर को इसी तरह के एक मामले में एंटी क्राइम साइबर यूनिट और सुपेला थाने की पुलिस ने छह सटोरियों को पकड़ा था। ये असल में बड़े सटोरियों के गुर्गे थे। उनसे सख्ती बरती गई तो वे टूट गए और कई नाम उगले। फिर मोबाइल लोकेशन और दूसरे साक्ष्य जुटाते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में छिपकर काम कर रहे लोगों का पता चला। उनकी गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनाई गई।
इसी कड़ी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा क्षेत्र के एक मकान में, दुर्ग के एक युवक द्वारा आनलाइन सट्टा महादेव एप का संचालन करने की सूचना मिली। तब दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा ने टीम के साथ बीते रविार को छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा क्षेत्र पहुंचे। वहां एक मकान में दबिश देकर नौ लोगों को पकड़ लिया।
मौके पर उनके कब्जे से छह लैपटॉप, 19 मोबाइल, दो ब्रॉडबैंड, छह लेपटॉप चार्जर, 18 एटीएम कार्ड, आठ चेकबुक, नौ पासबुक, 11 सिम कार्ड, नौ रजिस्टर जिसमें सट्टे का पूरा हिसाब-किताब था, इसके अलावा दो एक्सटेंशन बॉक्स बरामद किया गया। इनके जरिए ही ये सट्टे का कारोबार घर बैठे संचालित कर रहे थे। सभी को सुपेला थाना लाया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
कृतिक सिंह पिता सुखदेव सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी सुभाष मार्केट जोन-2 खुर्सीपार
आलोक टंडन पिता शत्रुहन टंडन उम्र 27 वर्ष, निवासी बी-64 स्टील कालोनी भिलाई
1. अनमोल वर्मा पिता स्व. राजेश वर्मा उम्र 18 वर्ष, निवासी 141 एचएससीएल कालोनी भिलाई
2. विक्रम संधू पिता दर्शन सिंह उम्र 33 वर्ष, निवासी कृष्णा ग्रांड सिटी के सामने कोहका भिलाई
3. शुभम मीरचंदानी पिता सुरेश कुमार मीरचंदानी उम्र 21 वर्ष, निवासी बाम्बे होटल के पीछे कटनी मध्यप्रदेश
4. निखिल मोटवानी पिता शंकर लाल मोटवानी उम्र 18 वर्ष, निवासी नई बस्ती शेर चौक कटनी मध्यप्रदेश
5. राकेश सिंह पिता सुरेश सिंह उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम हरदीकला थाना बैकुंठपुर रीवा मध्यप्रदेश
6. संदीप राय पिता श्रीकांत राय उम्र 32 वर्ष, निवासी गायत्री डिपार्टमेंटल के पास माडल टाउन भिलाई
7. किशन कुमार भारद्वाज पिता खेमलाल भारद्वाज उम्र 20 वर्ष, रजगामार थाना बालको कोरबा
खाते के पांच लाख को कराया फ्रीज
पुलिस ने आरेापियों की गिरफ्तारी के तत्काल बाद उनके खातों की जांच की। उनके पास से मिले खातों में से पांच अकाउंट में जमा पांच लाख रुपये को फ्रीज कराया गया। इस दौरान करोड़ों रुपये के लेनदेन इन खातों के जरिए होने का भी पता चला। इन्हें जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये भी जानकारी मिली कि विभिन्न बैंकों के 40 से अधिक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार
इस छापामार कार्रवाई के दौरान ये भी खुलासा हुआ कि आनलाइन सट्टा का ये अवैध कारोबार एप के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रहा है। इसमें दुबई (यूएई) के साथ ही भारत के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश समेत अन्य राज्यों के गिरोह सक्रिय हैं। अब मोबाइल के जरिए उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।







































