KANKER. उत्तर बस्तर जिले से युकां नेता का ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो क्लिप में युकां नेता शराब दुकान के कर्मचारी से बातचीत कर रहा जिसमें कथित तौर पर अवैध वसूली की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर कर्मी युकां नेता के डिमांड के हिसाब से पैसे देने में असमर्थता जाहिर कर रहा है।

कथित ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज को कांकेर में NSUI के जिला अध्यक्ष सुमित राय का बताया जा रहा है। कथित ऑडियो की माने तो सुमित नरहरपुर स्थित शराब दुकान के सुपरवाइजर से बात कर रहे है, जिसमें अवैध वसूली को लेकर बातचीत हो रही है। दूसरी ओर सुपरवाइजर कह रहा है कि तीन हजार तक महीने दे सकता है लेकिन युकां नेता पांच हजार रुपए प्रति महीने देने की मांग कर रहा है। साथ ही सुपरवाइजर से तीन बॉटल बीयर और एक बॉटल शराब दिए जाने की भी मांग की जा रही है। कथित ऑडियो में सुपरवाइजर कह रहा है कि तीन हजार रुपए से ज्यादा देने की हैसियत नहीं है। इस बात पर सुमित किसी अवधेश और डीओ व अन्य लोगों से बात करने दुहाई दे रहे है।

करीब चार मिनट से अधिक के कथित ऑडियो में आगे युकां नेता सुपरवाइजर से गाली-गलौच भी करने लगा और फिर नौकरी निकलवा देने की धमकी भी देते रहा।

इतना ही नहीं NSUI जिलाध्यक्ष सुमित राय ने सुपरवाइजर से कहा कि पिछले वाले से पूछ लेना वो हमें पांच हजार रुपए ही दिया करता था। जबकि सुपरवाइजर कह रहा है कि तीन हजार ही दे सकते है क्योंकि कुछ हिस्सा ऊपर भी पहुंचाना पड़ता है। कथित ऑडियो के हिसाब से अवैध वसूली और भष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है।

वहीं इस मामले में हमारे रिपोर्टर ने NSUI कांकेर जिलाध्यक्ष सुमित राय का पक्ष जानना चाहा मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।






































