तीरंदाज डेस्क. तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे TRS नेता और कार्यकर्ता लोगों को शराब और मुर्गा बांट रहे है।

नेताजी ने लगाया काउंटर, लोगों की लगी लंबी लाइन, बटी शराब और चिकन।@trspartyonline @BRSpartynews @INCTelangana @RajanalaSrihari #liqour #chicken #distribution pic.twitter.com/IE5rul8mtB
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 7, 2022
बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) राष्ट्रीय पार्टी के ऐलान की तैयार कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर उनके एक नेता का भौचक करने वाला वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को वारंगल का बताया जा रहा है, जिसमें TRS नेता राजानाला श्रीहरि ने लोगों को शराब की बोतलें और जिंदा मुर्गी बांटी गई। सूत्र बता रहे है कि दो सौ मुर्गा और दो सौ से अधिक शराब की बोतलें वितरित की गई। लोग शराब की बोतलें और मुर्गा लेने के लिए लाइन में लग कर खड़े रहे। जानकारी के मुताबिक शराब की बोतलें और मुर्गा लेने शहर के कुली लाइन में लगे रहे। यहां केसीआर का बड़ा कटऑट भी लगा रहा और नेताजी के साथ पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक हाथ बंटाते रहे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पार्टी और उक्त नेता विपक्ष तथा आलोचकों के निशाने पर आ गए है। लोग उन्हें घेर रहे है। जबकि यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से देश भर के लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी विभिन्न राज्य के कई नेता ऐसे अजीबोगरीब कार्य कर सुर्खियों में रह चुके है। साथ ही आलोचनाओं के शिकार भी हो चुके है।
दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने विजयादशमी के पावन अवसर पर अपनी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया है।







































